पटना : सोन नहर के आधुनिकीकरण, उसके निचले हिस्से तक पानी की सालों भर गारंटी, इंद्रपुरी जलाशय का यथाशीघ्र निर्माण सहित नौ सूत्री मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्यव्यापी आह्वान पर गुरुवार को पटना में सैंकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
राज्य सह सचिव राजेंद्र पटेल ने कहा कि सिचाई-बाढ़-सुखाड़ का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण हम किसान त्रासदियों के चक्र में फंस गये हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपते हुए अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.