10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से होगा शुरू

पटना : हज 2020 के लिए आवेदन फार्म 10 अक्तूबर से आरंभ हो जायेगा. पटना जिले के इच्छुक हज यात्रियों के लिए हज भवन पटना में ऑन लाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है. बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मो. इलियास हुसैन ने हज के लिए इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि […]

पटना : हज 2020 के लिए आवेदन फार्म 10 अक्तूबर से आरंभ हो जायेगा. पटना जिले के इच्छुक हज यात्रियों के लिए हज भवन पटना में ऑन लाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है. बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मो. इलियास हुसैन ने हज के लिए इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वे अपना पासपोर्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवा लें ताकि हज के लिए आवेदन करते समय किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ऑन लाइन हज फार्म भरने के लिए आवेदक के पास मशीन रीडेबल पासपोर्ट जो कि 10 नवंबर 2019 तक निर्गत और पासपोर्ट की वैधता तिथि 20 जनवरी 2021 तक होना अनिवार्य है. इसके अलावा आवेदकों के पास बैंक अकाउंट का कवर हेड जिसमें नामित व्यक्ति का विवरण हो, ब्लड ग्रुप का विवरण, आधार नंबर और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो का भी होना अनिवार्य है.
अध्यक्ष मो. इलियास ने बताया कि हज 2020 के लिए इच्छुक आवेदक जिनके पास पासपोर्ट नहीं है, हाथ से लिखा हुआ पुराना पासपोर्ट है या फिर पासपोर्ट की अवधि में नवीकरण की आवश्यकता है वह अपना पासपोर्ट जल्द से जल्द बनवा लें. उन्होंने कहा कि आवेदक पासपोर्ट के लिए ऑन लाइन आवेदन करते समय दस्तावेज सत्यापन के लिए पटना पासपोर्ट सेवा केंद्र का चुनाव करें ताकि पासपोर्ट प्राप्ति में अधिक समय न लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें