Advertisement
फुलवारीशरीफ : अंडा खाने के विवाद में नाले में डुबोकर युवक की हत्या
फुलवारीशरीफ : बेऊर के चिल्बिल्ली गांव में शुक्रवार की रात अंडा खाने के दौरान हुए मामूली विवाद में गांव के ही युवक ने 35 साल के सेनेटरी मिस्त्री मृत्युंजय कुमार रविदास को मारपीट कर नाला में डुबोकर मार डाला. इस सनसनीखेज हत्या की वारदात से इलाके में लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है.वहीं मृतक के […]
फुलवारीशरीफ : बेऊर के चिल्बिल्ली गांव में शुक्रवार की रात अंडा खाने के दौरान हुए मामूली विवाद में गांव के ही युवक ने 35 साल के सेनेटरी मिस्त्री मृत्युंजय कुमार रविदास को मारपीट कर नाला में डुबोकर मार डाला. इस सनसनीखेज हत्या की वारदात से इलाके में लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है.वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. मां- पिता व पत्नी का रो रोकर हाल बेहाल है. सूचना मिलते ही देर रात पुलिस गांव में पहुंच कर लाश को कब्जे में करके कानूनी कार्रवाई में जुटी है
हत्या की वारदात के बाद आरोपित गांव से फरार हो गया. मृत्युंजय सेनेटरी मिस्त्री का काम करता था.जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात नाथू रविदास के बेटे सेनेटरी मिस्त्री मृत्यंजय रविदास गांव के ही महेश चौधरी के अंडा दुकान पर अंडा खा रहा था. वहीं, इसी गांव का बदमाश युवक सन्नी आ गया. अंडा दुकान में किसी बात को लेकर मृत्युंजय और सन्नी में झगड़ा हो गया. गाली -गलौज से बात बढ़कर हाथापाई में बदल गयी. इसी दौरान धक्का- मुक्की में सन्नी ने मृत्युंजय को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
मृत्युंजय लड़खड़ा कर पास के पानी भरे गहरा नाले में गिर गया .नाला में धक्का देने के बाद सन्नी भाग निकला. इधर गांव के लोगों ने मृत्युंजय को नाला से निकाल परिजनों को खबर दी. उसे लोग परसा के एक निजी हॉस्पिटल ले गये जहां चिकिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया . मृतक के पिता ने बेऊर पुलिस को बताया है कि उसके बेटे को सन्नी ने पीट- पीट कर नाला में डुबोकर हत्या कर दी है. बेऊर थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस गांव में पूछताछ कर रही है .
जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
उधर पति की हत्या के बाद पत्नी पूजा बार बार बेहोश हो जा रही है पत्नी अपने तीन छोटे बच्चों रूपेश देवराज और डेढ़ साल का छोटका को लिपटाये बिलख बिलख हत्यारे को कोस रही थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement