पटना : प्याज की कीमतें एक बार फिर आम लोगों को रुला रही हैं. क्योंकि मंडियों में इसकी सप्लाइ घटने से प्याज की कीमत हर दिन बढ़ती जा रही है. पटना की थोक मंडियाें में शनिवार को प्याज का भाव 45 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि खुदरा बाजार में प्याज 70 रुपये प्रति किलो तक बिका. कारोबारियाें की मानें, तो पिछले 10 दिनों में प्याज की कीमत में लगभग 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गयी है
Advertisement
थोक बाजार में Rs 45 का प्याज खुदरा में बिक रहा Rs 70 किलो
पटना : प्याज की कीमतें एक बार फिर आम लोगों को रुला रही हैं. क्योंकि मंडियों में इसकी सप्लाइ घटने से प्याज की कीमत हर दिन बढ़ती जा रही है. पटना की थोक मंडियाें में शनिवार को प्याज का भाव 45 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि खुदरा बाजार में प्याज 70 रुपये प्रति किलो तक […]
. भाव में तेजी का मुख्य कारण प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में बरसात से फसल में कमी होना है. आवक में कमी होने से दाम में तेजी जा रही है.
और बढ़ सकती है कीमत : मीठापुर के थोक व्यापारी संतोष कुमार का कहना है कि आने दिनों में प्याज के भाव में और तेजी आयेगी, क्योंकि लोकल प्याज भी किसानों के पास 5 से 10 फीसदी ही बचा है. ऐसी स्थिति में भाव बढ़ना निश्चित है. उन्होंने बताया कि इस वक्त राजस्थान से प्याज की नयी फसल पटना मंडी पहुंचती है, लेकिन इस बार वहां भी जम कर बरसात हुई है, जिसके कारण फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है.
बाजार समिति के थोक व्यापारी भीम कुमार ने बताया कि प्याज के खुदरा विक्रेता मनमानी कर रहे हैं. अगर थोक मंडी में प्याज 45 रुपये है. अगर इसमें खर्च 2-3 रुपये जोड़ने के बाद 48 रुपये होता है. इसे 50-55 रुपये बेचें तो भी अच्छा मुनाफा होगा. लेकिन खुदरा बाजार में 70 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. सरकार को खुदरा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement