Advertisement
पटना : कैंप में 9,410 मामलों का किया गया निबटारा
पटना : ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के निराकरण के लिए गुरुवार को कैंप लगाया गया. इस दौरान राजस्व एवं एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा ऑन लाइन दाखिल -खरिज, ऑन लाइन भू-लगान भुगतान एवं डिजिटाइज्ड जमाबंदी अभिलेखों के लंबित मामलों को निपटाया गया. डीएम ने निर्देश दिया है कि अभिलेखों के सुधार के संबंध […]
पटना : ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के निराकरण के लिए गुरुवार को कैंप लगाया गया. इस दौरान राजस्व एवं एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा ऑन लाइन दाखिल -खरिज, ऑन लाइन भू-लगान भुगतान एवं डिजिटाइज्ड जमाबंदी अभिलेखों के लंबित मामलों को निपटाया गया.
डीएम ने निर्देश दिया है कि अभिलेखों के सुधार के संबंध में प्रत्येक सप्ताह बुधवार और गुरुवार को अंचल स्तर पर शिविर लगाकर निपटारा करें. गुरुवार को सभी अंचल मुख्यालयों में कैंप लगाकर ऑनलाइइन दाखिल-खारिज कार्य पूरा किया गया. यहां बता दें कि पहले भी अंचलवार कैंप लगाकर 35,757 मामलों का निष्पादन किया गया था.
इन अंचलों में हुआ निष्पादन : पटना सदर- 413, संपतचक-113, फुलवारीशरीफ 730, फतुहा में 211, खुशरूपुर में 230, दनियावां में 172, बाढ़ में 390, बेलछी 170, अमलगोला 312, पंडारक 344, मोकामा 285, घोसवरी में 24, बख्तियारपुर में 1015, मसौढ़ी में 311, पुनपुन में 122, धनरुआं में 490, दानापुर में 742, मनेर में 1052, बिहटा में 406, नौबतपुर में 2790, पालीगंज में 450, विक्रम ममें 513, दुल्हिन बाजार में 325 दाखिल खारिज मामलों का निस्तारण किया गया. कुल 9410 मामलों को निपटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement