9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2000-500 रुपये के नोट असली हैं या नकली, ऐसे करें पहचान

पटना : पिछले कुछ माह से बाजार में 2000 व 500 के नकली नोट मिलने की खबर लगातार मिल रही है. इससे कारोबारी काफी परेशान हैं. इन्हें असली तथा नकली नोट के पहचान की जानकारी नहीं है. बैंक कर्मचारी भी धोखा खा जा रहे हैं. इसलिए बैंक इन दिनों 2000 व 500 के नोट स्वीकार […]

पटना : पिछले कुछ माह से बाजार में 2000 व 500 के नकली नोट मिलने की खबर लगातार मिल रही है. इससे कारोबारी काफी परेशान हैं. इन्हें असली तथा नकली नोट के पहचान की जानकारी नहीं है. बैंक कर्मचारी भी धोखा खा जा रहे हैं. इसलिए बैंक इन दिनों 2000 व 500 के नोट स्वीकार करने से पहले बारीकी से तहकीकात कर रहे हैं.

500 व 2000 के नोट असली है या नकली. इसे लेकर रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन विभाग गाइडलाइन जारी कर तरीका बताया है. अधिक जानकारी के लिए आरबीआइ की वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है.
2000 रुपये का नोट पहचानने के तरीके
नोट को रोशनी के सामने रखने पर 2000 रुपये लिखा दिखेगा.
आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर 2000 लिखा दिखेगा.
देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा.
नोट के केंद्र में सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
छोटे-छोटे अक्षरों में अंग्रेजी में आरबीआइ और 2000 लिखा है.
नोट के सिक्योरिटी थ्रेड पर आरबीआइ अंग्रेजी में और 2000 लिखा है.
नोट को हल्का सा मोड़ने पर इसके थ्रेड का रंग हरा से नीला हो जाता है.
गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआइ का लोगो नोट के दाहिने भाग में है
महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है
ऊपर में सबसे बायीं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बायें से दायें तरफ धीरे धीरे बड़े होते जाते हैं.
नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ बना हुआ है.
ऐसे पहचानें, 500 रुपये का नोट
इस नोट को रोशनी के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
आंखों के सामने 45 डिग्री पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.
पुराने नोट की तुलना में गांधी की तस्वीर की स्थिति में मामूली-सा बदलाव है.
500 के नोट को हल्का-सा मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरा से नीला हो जाता है.
पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, प्रॉमिस क्लॉज व आरबीआइ का लोगो दाहिनी तरफ है.
महात्मा गांधी का फोटो और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है.
ऊपर में बायीं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बायें से दायें देखने पर बड़े होते जाते हैं.
नोट पर लिखा 500 का रंग बदलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें