Advertisement
मुख्य न्यायाधीश के बाद जस्टिस राकेश भी दिल्ली में
पटना : पटना हाइकोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार की ओर से दिये गये फैसले और इसके बाद मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एपी शाही की अध्यक्षता में 11 जजों की फूल बेंच द्वारा उसे निलंबित कर दिये जाने की घटना के बाद अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की ओर टिकी हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस […]
पटना : पटना हाइकोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार की ओर से दिये गये फैसले और इसके बाद मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एपी शाही की अध्यक्षता में 11 जजों की फूल बेंच द्वारा उसे निलंबित कर दिये जाने की घटना के बाद अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की ओर टिकी हैं.
सूत्रों के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एपी शाही और जस्टिस राकेश कुमार दिल्ली में हैं. अपुष्ट खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के वरीय जजों के बीच इस मसले को लेकर विचार-विमर्श हुआ.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एपी शाही के पटना में नहीं होने के चलते शनिवार को उनकी अध्यक्षता में राजधानी की नागरिक सुविधाओं को लेकर होने वाली सुनवाई टाल दी गयी. मुख्य न्यायाधीश शुक्रवार की दोपहर ही दिल्ली रवाना हो गये.
देर शाम जस्टिस राकेश कुमार भी दिल्ली पहुंचे. इधर, शुक्रवार की देर शाम सोमवार के लिए जारी काउज लिस्ट में भी जस्टिस राकेश कुमार के नाम कोई कार्य आवंटित नहीं हुआ. पिछले गुरुवार और शुक्रवार की तरह काउज लिस्ट में उनके नाम के आगे कोई कोर्ट बेंच निर्धारित नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि बुधवार को जस्टिस राकेश कुमार ने पूर्व आइएएस अधिकारी केपी रमैया से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि निचली अदालतों के भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने न्यापालिका से संबंधित और भी कई टिप्पणियां कीं. इसके अगले दिन गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में 11 जजों की फूल बेंच बैठी और जस्टिस राकेश कुमार के फैसले को निलंबित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement