Advertisement
फुलवारीशरीफ : भारी मात्रा में लाखों की यौन व शक्तिवर्धक दवाएं बरामद
दूसरे दिन भी अवैध आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी में छापेमारी फुलवारीशरीफ : रामकृष्णानगर के जकरियापुर स्थित अंबिका नगर काॅलोनी में ड्रग विभाग की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी अवैध आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी में छापेमारी करके कई दवाइयों को जब्त किया है. इसमें यौन व शक्तिवर्धक दवाओं सहित, कई जारों में केमिकल, कई बोरे आम […]
दूसरे दिन भी अवैध आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी में छापेमारी
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णानगर के जकरियापुर स्थित अंबिका नगर काॅलोनी में ड्रग विभाग की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी अवैध आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी में छापेमारी करके कई दवाइयों को जब्त किया है. इसमें यौन व शक्तिवर्धक दवाओं सहित, कई जारों में केमिकल, कई बोरे आम के पत्ते मिले हैं.
टीम का नेतृत्व कर रहे ड्रग इंस्पेक्टर कमरुउद्दीन अंसारी ने कहा कि दूसरे दिन भी फैक्टरी के लैब और गोदाम में छापेमारी की गयी है. कच्चे माल के दो सैंपल और अन्य दवाओं के सात-आठ सैंपल जांच के लिए बीडीसीएल अगमकुआं भेजे जायेंगे. अगर वहां सैंपल की जांच नहीं हो पायी, तो कोलकाता के सेंट्रल लैब में भेजा जायेगा. यौन व शक्तिवर्धक दवाएं कामवान और रामवान के नाम से मिली हैं. अमरोहा के हाशमी यूनानी कंपनी का सिकंदर -ए- आजम कैप्सूल भी मिला है.
कोलकाता के नाम से भारी मात्रा में रैपर भी जब्त
ड्रग इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि आम के पत्ते को पीस कर चूर्ण में प्रयोग किया जाता होगा, भारी मात्रा में चूर्ण को भी जब्त किया गया है.
कोलकाता के नाम से भारी मात्रा मे रैपर भी जब्त किया गया है. ड्रग इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद के बयान पर बिना नाम और बिना लाइसेंस की फैक्टरी के संचालक वाल्मीिक प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फैक्टरी को सील कर दिया गया है. संचालक कदमकुआं की चूड़ी गली में रहता है, वर्तमान में बोरिंग रोड में है.
उसने 40 लाख की जमीन अंबिका काॅलोनी में खरीदी है. मालूम हो कि गुरुवार को ड्रग विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रामकृष्णानगर के जकरियापुर स्थित अंबिकानगर काॅलोनी में अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की थी. स्व राजकुमार के मकान में किराये पर कमरा लेकर चार वर्षाें से बिना लाइसेंस के चल रही फैक्टरी का पता चला था. करीब सात-आठ लाख रुपये की आयुर्वेदिक दवाएं जब्त की गयीं थीं. फैक्टरी से उपकरण भी जब्त किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement