पटना : अमरुत शहरों में सुस्त गति से चल रही जलापूर्ति योजनाओं में गति लाने के लिए उसकी समीक्षा हर सप्ताह होगी. योजना की प्रगति प्रतिदिन के आधार पर की जायेगी. नगर विकास व आवास विभाग द्वारा की गयी समीक्षा के बाद बुड़को को सभी जलापूर्ति योजनाओं को माहवार, सप्ताहवार और दैनिक लक्ष्य निर्धारित करने को कहा गया है. जलापूर्ति योजना का सुस्त काम करनेवाले कंट्रेक्टरों को हर सप्ताह नोटिस या शो-कॉज पूछा जायेगा.
BREAKING NEWS
काम सुस्त तो ठेकेदारों को हर सप्ताह मिलेगा नोटिस
पटना : अमरुत शहरों में सुस्त गति से चल रही जलापूर्ति योजनाओं में गति लाने के लिए उसकी समीक्षा हर सप्ताह होगी. योजना की प्रगति प्रतिदिन के आधार पर की जायेगी. नगर विकास व आवास विभाग द्वारा की गयी समीक्षा के बाद बुड़को को सभी जलापूर्ति योजनाओं को माहवार, सप्ताहवार और दैनिक लक्ष्य निर्धारित करने […]
इसी आधार पर उनकी मासिक प्रगति का मूल्यांकन किया जायेगा. विभाग द्वारा सभी वार्डों में समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश सभी अभियंता, पदाधिकारी व ठेकेदारों को अपने लक्ष्य पर पूरा किया जायेगा.
जिन शहरों में जलापूर्ति योजना चलायी रही है उसमें छपरा, आरा, बेगूसराय, बिहारशरीफ, कटिहार, दरभंगा, पूर्णिया, मुंगेर, हाजीपुर, बगहा, मोतिहारी, बेतिया, सीवान, औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, किशनगंज, सहरसा, बक्सर, जहानाबाद और जमालपुर शामिल हैं. इन शहरों में पाइपलाइन बिछाया जाना है और साथ ही घरों से कनेक्शन को जोड़ना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement