Advertisement
दानापुर : दो दवा दुकानों से चोरों ने लाखों उड़ाये
दानापुर : नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने बीती रात रूपसपुर थाने के गोलारोड रामजयपाल रोड़ में दो दवा दुकानों से एक लाख नकदी समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने दुकान का एलबेस्टर तोड़ दुकान में घुसे और घटना को अंजाम दिया है. दुकान मालिक मनीष […]
दानापुर : नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने बीती रात रूपसपुर थाने के गोलारोड रामजयपाल रोड़ में दो दवा दुकानों से एक लाख नकदी समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने दुकान का एलबेस्टर तोड़ दुकान में घुसे और घटना को अंजाम दिया है.
दुकान मालिक मनीष कुमार व श्रवण कुमार ने थाना में चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. नगर में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हुई है.
जिसकी जांच करने में पुलिस जुट गयी है. बताया जाता है कि कंकड़बाग हनुमान नगर निवासी मनीष कुमार सिन्हा रूपसपुर थाने के रामजयपाल रोड में दवा की दुकान खोले हैं. उनके बगल में दानापुर के दुर्गा कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार भी दवा दुकान खोली है. बताया जाता है कि सोमवार को दोनों प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर गये थे. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोले तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरे पड़ा हुआ था और दुकान का एलबेस्टर टूटा हुआ था.
चोरों ने दोनों के गल्ले से करीब एक लाख नकद समेत करीब चार लाख की संपत्ति ले भागे. दुकानदार मनीष ने बताया कि मेरी दुकान से बिक्री के 64500 व श्रवण के दुकान से 40 हजार रुपये ले भागे. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के तस्वीर कैद हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement