पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के छोटी बाजार लाला टोली में स्थित एक सूखा कुएं से शुक्रवार को शाह की इमली निवासी 24 वर्षीय मो टिंकु उर्फ शाहिद का शव बरामद किया गया है. ईंट -पत्थर से कूच व चाकू से उसके चेहरे पर प्रहार कर हत्या की गयी है.
Advertisement
पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के छोटी बाजार लाला टोली में स्थित एक सूखा कुएं से शुक्रवार को शाह की इमली निवासी 24 वर्षीय मो टिंकु उर्फ शाहिद का शव बरामद किया गया है. ईंट -पत्थर से कूच व चाकू से उसके चेहरे पर प्रहार कर हत्या की गयी है. शव के मिलने के […]
शव के मिलने के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग आक्रोशित होकर तोड़फोड़ व हंगामे पर उतर आये. इस दरम्यान ठेला पर शव लाद कर खाजेकलां थाना के पास पहुंचे गये और थाना का घेराव करते हुए शव को सड़क पर रख दिया.
इससे वाहनों का परिचालन ठप हो गया. स्थिति को संभालने के लिए एएसपी बलिराम कुमार चौधरी के साथ आलमगंज, मेहंदीगंज, चौक, मालसलामी व सुल्तानगंज समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
एएसपी का कहना है कि परिजनों की ओर से कुछ लोगों को आरोपित किया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. घटना की वजह स्पष्ट नहीं है. परिजनों का कहना है कि आरोपित शराब के धंधेबाज है, उसी विवाद में यह घटना घटी है.
घर से बुला कर ले गये थे दोस्त: एएसपी व मृतक के ममेरे भाई मो शहाबुद्दीन ने बताया कि मो बेचू के पुत्र टिंकु को गुरुवार की दोपहर में लगभग 12 बजे राजू व राम सिंह समेत तीन-चार की संख्या में रहे दोस्त बुला कर ले गये थे.
इसके बाद से वह लापता था. शुक्रवार को परिजन गुमशुदी का मामला दर्ज कराने खाजेकलां थाना पहुंचे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की लाला टोली में सूखे कुएं में शव पड़ा है. इसी सूचना के बाद पुलिस टीम, लापता युवक के परिजन व मोहल्ले के लोग उक्त कुएं के पास पहुंचे.
जहां पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कुएं से शव को बाहर निकाला. शव के बाहर निकालते ही उसकी पहचान पेंटर टिंकू के तौर पर हुई. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हंगामा करने लगे. एएसपी ने बताया कि मृतक युवक के चेहरे पर ईंट- पत्थर के साथ चाकू से प्रहार के निशान मिले हैं.
ऐसे में संभावना है कि हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंका गया है. शव की पहचान होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस भेजना चाह रही थी, लेकिन आक्रोशित लोग शव को ठेला पर लाद कर थाना ले आये और हंगामा किया. खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा तक अफरा-तफरी थी. दुकानों के शटर गिरने लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement