Advertisement
पटना : विद्यार्थियों को रोजाना हेल्थ की एक क्लास
सीबीएसइ की पहल : कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को मिलेगी सुविधा पटना : बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए सीबीएसइ ने कक्षा पहली से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा के जरिये खेलों से जोड़ने का फैसला लिया है. इसके मुताबिक शिक्षण सत्र 2019-20 से शुरू होने […]
सीबीएसइ की पहल : कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को मिलेगी सुविधा
पटना : बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए सीबीएसइ ने कक्षा पहली से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा के जरिये खेलों से जोड़ने का फैसला लिया है.
इसके मुताबिक शिक्षण सत्र 2019-20 से शुरू होने वाली नयी कक्षाओं में पहली से 8वीं क्लास के सभी बच्चों को रोजाना कम से कम एक क्लास स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए दी जायेगी. इस सत्र से देश में सीबीएसइ से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा को मुख्य विषय के तौर पर लिया जायेगा, लेकिन इस मुख्यधारा में जुड़े नये विषय की कोई परीक्षा नहीं होगी.
पिछले साल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए इस विषय को मुख्यधारा में शामिल किया गया था. जिसका दायरा नये शिक्षण सत्र में बढ़ाया जा रहा है. इसलिए अब इसमें कक्षा पहली से 8वीं तक के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है. कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, वालीबॉल, इनिंग गेम-क्रिकेट, एथलेटिक्स, दौड़भाग वाले खेल बच्चों को सिखाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement