10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दवा से हो सकते हैं ठीक

स्पाइन के 80% मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत नहीं पटना : पीएमसीएच के एसोसिएट प्रो व हड्डी व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ महेश प्रसाद ने कहा कि स्पाइन की सभी बीमारियों में सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है. स्पाइन की समस्या लेकर आने वाले 100 मरीजों में 20 से 25 मरीजों को ही सर्जरी की […]

स्पाइन के 80% मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत नहीं
पटना : पीएमसीएच के एसोसिएट प्रो व हड्डी व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ महेश प्रसाद ने कहा कि स्पाइन की सभी बीमारियों में सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है. स्पाइन की समस्या लेकर आने वाले 100 मरीजों में 20 से 25 मरीजों को ही सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है. शेष मरीजों को दवा देकर ठीक किया जा सकता है. डॉ महेश रविवार को गांधी मैदान स्थित एक होटल में बिहार ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित एकदिवसीय डीओएससी 2019 कार्यशाला में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. कार्यशाला का उद्घाटन मुंबई से आये डॉ अरविंद कुलकर्णी, डॉ अमूल्या सिंह, डॉ राजीव आनंद व डॉ अभिषेक सर्राफ ने किया.
स्पाइन सर्जरी के प्रति लोगों में बढ़ी है जागरूकता : मुंबई से आये डॉ राम चड्ढा व दरभंगा से आये डीओएससी के सचिव डॉ अजय सर्राफ ने कहा कि आजकल स्पाइन की समस्या लेकर आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. स्पाइन की समस्या बढ़ती उम्र की समस्या है, लेकिन यह कम उम्र में भी हो रहा है.
लोग बैक पेन, लो बैक पेन आदि समस्याओं से पीड़ित हो रहे हैं. यह स्पाइन की नस दबने के कारण भी होता है. वहीं दिल्ली से आये डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि लगातार दर्द की दवा खाने से किडनी व लिवर फेल होने के केस बढ़े हैं. इससे अब लोग भी जागरूक हो गये हैं. यही वजह है कि जटिल स्पाइन रोग में अब लोग सीधे सर्जरी की मांग कर रहे हैं.
कृत्रिम शव पर 200 डॉक्टरों को स्पाइन सर्जरी की दी गयी ट्रेनिंग :पीएमसीएच के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव आनंद व डॉ अमूल्या सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में घायल होने वालों में ज्यादातर लोगों को रीढ़ की हड्डी की चोट भयंकर दर्द देती है. वहीं फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन और व्यायाम से बढ़ रही दूरियों के साथ बैठने की गलत शैली यूथ को रीढ़ की हड्डी की समस्याओं का शिकार बना रही है.
करीब 200 से अधिक डॉक्टरों को कृत्रिम शव पर स्पाइन रोग की आधुनिक सर्जरी के तरीके बताये गये. डॉ महेश ने सर्वाइकल के ऑपरेशन के बारे में अन्य डॉक्टरों से जानकारी साझा की. इस मौके पर डॉ एसएन सर्राफ मुंबई से आये डॉ सुबीर झवेरी, अहमदाबाद के डॉ केतन कुजरेकर, पुणे के डॉ नीरज गुप्ता ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें