Advertisement
पटना सिटी : सुरक्षा को लेकर व्यापारी आज मंडी रखेंगे बंद
व्यापारिक संगठनों की बैठक में हुआ फैसला पटना सिटी : हमलावरों की गिरफ्तारी और व्यापारियों को सुरक्षा व सुविधा मिले, इसी मांग को लेकर बुधवार को गुलजारबाग, महाराजगंज व मीना बाजार जल्ला रोड की मंडी को बंद रखा जायेगा. मंगलवार की शाम को यह तीनों मंडियों की व्यापारिक संगठनों व व्यापारियों की संयुक्त बैठक में […]
व्यापारिक संगठनों की बैठक में हुआ फैसला
पटना सिटी : हमलावरों की गिरफ्तारी और व्यापारियों को सुरक्षा व सुविधा मिले, इसी मांग को लेकर बुधवार को गुलजारबाग, महाराजगंज व मीना बाजार जल्ला रोड की मंडी को बंद रखा जायेगा. मंगलवार की शाम को यह तीनों मंडियों की व्यापारिक संगठनों व व्यापारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया. गुलजारबाग लघु सहयोग समिति परिसर में महाराजगंज, मीना बाजार जल्ला रोड व गुलजारबाग के व्यापारियों की संयुक्त बैठक साहु समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू की उपस्थिति में हुई. जिसमें नरेश साह, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, विश्वनाथ, अरुण, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, नितिन, कृष्णा, राजू गुप्ता, अनिल कुमार समेत काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे.
व्यापारियों ने कहा कि एक दिन की सांकेतिक बंदी में व्यापारियों की सुरक्षा व समस्याओं के समाधान की मांग उठायी गयी है. साथ ही हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग है. हालांकि मंगलवार को व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था व घटना का जायजा लेने के लिए गुलजारबाग में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व आलमगंज थानाध्यक्ष भी पहुंचे थे. जहां व्यापारियों व पीड़ित व्यापारी से पूछताछ की. एएसपी ने आश्वस्त किया कि मामले में आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी.
चावल कारोबारी पर हमले का मामला
दरअसल मामला यह है कि आलमगंज थाना के गुलजारबाग मंडी में चावल व अनाज के व्यवसायी शुंभाकर राज उर्फ सोनू के साथ बीते रविवार की रात शराब के नशे में धुत लोगों ने उस समय मारपीट की, जब व्यवसायी के गैराज के बाहर नशा कर रहे लोगों को ऐसा करने से रोका. नशेड़ियों ने मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया. इस दरम्यान सोने की चेन व आठ हजार रुपये भी छीन लिया. पीड़ित व्यवसायी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें शिव, उत्तम, विकास, बौनी समेत अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया है. सोमवार को जब व्यापारियों ने सुरक्षा के लिए बैठक बुलायी तो आरोपित वहां पहुंच कर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement