Advertisement
फुलवारीशरीफ : दहेज मांगने वाले दूल्हा व पिता जायेंगे जेल
विवाह मंडप में ही दूल्हे द्वारा दहेज में एक लाख की तत्काल डिमांड को लेकर हुआ था विवाद फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारीशरीफ के बरहमपुर गांव में विवाह मंडप में दहेज में एक लाख की डिमांड करने वाले दहेज लोभी दूल्हा और उसके पिता को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. दुल्हन के […]
विवाह मंडप में ही दूल्हे द्वारा दहेज में एक लाख की तत्काल डिमांड को लेकर हुआ था विवाद
फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारीशरीफ के बरहमपुर गांव में विवाह मंडप में दहेज में एक लाख की डिमांड करने वाले दहेज लोभी दूल्हा और उसके पिता को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. दुल्हन के पिता ने दहेजलोभी दूल्हा और उसके पिता के खिलाफ दहेज की डिमांड नहीं पूरा होने पर विवाह तोड़ लेने समेत बदतमीजी करने का मामला दर्ज कराया है.
बता दें फुलवारीशरीफ के वार्ड 28 निवासी कामेश्वर सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी का विवाह नौबतपुर के सोगरा गांव निवासी हरिद्वार वर्मा के पुत्र राहुल कुमार के साथ होना तय हुआ था. बरात 12 मई की शाम को पहुंची तो लड़की पक्ष ने दूल्हा पक्ष के लोगों की आवभगत की. जयमाला के समय दूल्हा ने दुल्हन को जयमाला पहनाने से इस बात से इन्कार कर दिया और कहा कि पहले एक लाख रुपये दो तब ही जयमाला और फेरे लेने की रस्म अदायगी होगी.
इस बात पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष वालों में विवाद हो गया. विवाह मंडप में ही दूल्हे द्वारा दहेज में एक लाख की तत्काल डिमांड को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया की मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद दुल्हन के पिता के आवेदन पर दूल्हा और उसके पिता के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया. थानेदार इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया दहेज मांगने के मामले में दूल्हा और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement