17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दवा कंपनी के एरिया मैनेजर के घर से गहने व नकदी चोरी

पटना : एजी कॉलोनी का एरिया चोरों के निशाने पर है. इस इलाके में सक्रिय गैंग पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े चोरी कर रहा है. 15 से 20 मिनट के लिए भी अगर ताला बंद कर किसी काम से निकले तो चोरी होना तय है. ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं के क्रम में इस बार […]

पटना : एजी कॉलोनी का एरिया चोरों के निशाने पर है. इस इलाके में सक्रिय गैंग पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े चोरी कर रहा है. 15 से 20 मिनट के लिए भी अगर ताला बंद कर किसी काम से निकले तो चोरी होना तय है. ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं के क्रम में इस बार चोरों ने एक दवा कंपनी के एरिया मैनेजर समलेंदू के मकान को निशाना बनाया और लाखों के गहने और नकदी उड़ा ले गये. पुलिस का कहना है कि पहले मामले की जांच होगी फिर एफआइआर किया जायेगा.
आशियाना नगर पार्क के पास एजी कॉलोनी मकान संख्या ए/238 में लक्ष्मी चौधरी के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर भाड़े पर रहने वाले 36 वर्षीय समलेंदू कुमार के घर में चोरी हो गयी. ताज्जुब यह है कि यह चोरी 7 मार्च की दोपहर 12 से 1.30 बजे के बीच में हुई है, लेकिन इसकी जानकारी रविवार 10 मार्च को तब हुई जब समलेंदू की पत्नी पूनम ने अपने अलमारी का लॉकर खोला. घरवालों के अनुसार लॉकर में रखे सोने के गहने और 22 हजार कैश गायब थे. गायब गहनों की कीमत चार लाख बतायी जा रही है.
मकान में ताला लगाकर बच्चे को स्कूल से लाने गयी, हुई चोरी
समलेंदू के दो बच्चे हैं. बेटी 11 साल की है जो बोरिंग रोड में एक निजी स्कूल में पढ़ती है. जबकि बेटा तीन साल का है. बेटा कृषि कॉलोनी में प्ले स्कूल में पढ़ता है. रोज की तरह 7 मार्च को समलेंदू की पत्नी पूनम मकान में ताला लगाकर दोपहर करीब 12 बजे अपने बेटे को स्कूल से लाने के लिए गयी थी. बेटे के स्कूल के पास पूनम की भाभी रहती हैं. बेटे को स्कूल से लेने के बाद वह अपनी भाभी के घर चली गयी. कुछ देर बैठने के बाद करीब डेढ़ बजे वापस आयी तो मकान का ताला गायब था. पूनम को लगा कि वह मकान में ताला लगाना भूल गयी होगी. उसे चोरी का आभास नहीं हुआ. पूनम ने बताया कि शुक्रवार को उनके पड़ोस में रहने वाले मुरारी के घर से भी दिन में चोरी हुई थी.
इसके बाद उसने सोचा कि उसने गले में जो सोने का चेन पहन रखा है उसे लॉकर में रख देना चाहिए. जब वह लॉकर में रखने गयी तो देखा कि लॉकर पूरा खाली है. उसमें रखे गहने और कैश गायब हैं. तब पूनम को एहसास हुआ कि 7 मार्च को मकान का ताला क्यों गायब हुआ था. उसने अपने पति समलेंदू को जानकारी दी. उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस जांच कर रही है.
कॉलोनी में दिन में ही टूट रहे हैं ताले
समलेंदू का कहना है कि एजी कॉलोनी में एक महीने में कई चोरी की घटनाएं दिन में हुई हैं. 20 से 30 मिनट के लिए भी कोई ताला लगाकर जाता है तो चोरी होनी तय है. 21 फरवरी को समलेंदू के घर के सामने राहुल की बाइक चोरी हो गयी थी. शुक्रवार को पड़ोसी मुरारी के घर से 20 मिनट में चोरी की गयी. आइजीआइएमएस परिसर से एक महीने पहले नीरज सिन्हा की बुलेट चोरी गयी थी. एक किलोमीटर के रेडियस में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें