17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 180 से अधिक कंपनी पैरा मिलिटरी फोर्स होगा तैनात, नक्सल इलाके के लिए होगा विशेष इंतजाम

पटना : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिये बिहार पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली हैं. गृह मंत्रालय (एमएचए) से अर्धसैनिक बलों की 180 से अधिक कंपनियां उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में 165 कंपनियां तैनात की गयीं थी. लोकसभा 2019 में बूथों की संख्या बढ़ […]

पटना : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिये बिहार पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली हैं. गृह मंत्रालय (एमएचए) से अर्धसैनिक बलों की 180 से अधिक कंपनियां उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में 165 कंपनियां तैनात की गयीं थी. लोकसभा 2019 में बूथों की संख्या बढ़ गयी है.
पुलिस मुख्यालय मानकर चल रहा है कि आयोग 180 से 200 कंपनी के बीच पैरा मिलिट्री फोर्स उपलब्ध करा देगा. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिल रहे हैं उनका पूरा पालन कराया जा रहा है. प्रदेश में चेकिंग बढ़ा दी गयी है. एडीजी- आइजी स्तर के अधिकारी मानीटरिंग कर रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर जिलों से रोजाना रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है. समीवर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. पुलिस लोगों को मतदान के लिये निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल देने के लिये कटिबद्ध है.
नक्सल इलाके के लिए विशेष इंतजाम
पटना : बिहार में 8957 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं. यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराने को विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. इन इलाकों में नियमित गश्त के लिये आयोग से दो हेलीकॉप्टर की मांग की गयी है. जिन इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बेहतर नहीं है वहां सेटेलाइट फोन दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें