Advertisement
पटना : वोटर लिस्ट से 2.5 लाख नाम हटाया
चुनाव संबंधी किसी भी जानकारी के लिए डायल करें 1950 पटना : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट से ढाई लाख लोगों का नाम हटाया गया है. ये नाम एक से अधिक जगह दर्ज थे. उन्होंने यह भी कहा कि सूची में 49 लाख समान नाम वाले लोग […]
चुनाव संबंधी किसी भी जानकारी के लिए डायल करें 1950
पटना : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट से ढाई लाख लोगों का नाम हटाया गया है. ये नाम एक से अधिक जगह दर्ज थे. उन्होंने यह भी कहा कि सूची में 49 लाख समान नाम वाले लोग हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति 1950 डायल करके चुनाव संबंधी जानकारी हासिल कर सकता है. शनिवार को राजनीतिक पार्टियों और मीडियाकर्मियों को प्रशिक्षण देने के बाद सीइओ ने बताया कि प्रशिक्षण में वोटिंग से जुड़े तमाम पहलुओं पर जानकारी दी गयी. खासकर इवीएम व वीवीपैट को लेकर.
उन्होंने एक बार फिर कहा कि इवीएम फुलप्रूफ है. इस मशीन को किसी भी प्रकार की डिवाइस से नहीं जोड़ा जा सकता. उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर कोई भी आम व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित जानकारी दे सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement