पटना : राज्य के डेढ़ हजार से अधिक पंचायतों में पांच मार्च से पंचायत कृषि कार्यालय काम करने लेगा. जिन पंचायतों में पंचायतराज सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है वहां उस भवन में और जिन पंचायतों में इ किसान भवन है वहां इ किसान भवन में कृषि कार्यालय काम करेगा.
विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी 1045 पंचायतों में पंचायत भवन में और 460 पंचायतों में इ किसान भवन में अभी कृषि कार्यालय काम करेगा. पंचायत कृषि कार्यालय में कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक बैठेंगे. यहां पर किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं के साथ- साथ खेती से संबंधित जानकारी मिलेगी. किसान यहां से योजनाओं का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. शनिवार को कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने अधिकारियों के साथ उद्घाटन की तैयारी को लेकर समीक्षा की.
किसानों को समय पर मिलेगा गुणवत्तापूर्ण बीज : कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को समय पर विभिन्न फसलों का गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने राज्य बीज निगम को फसल उत्पादन संबंधी क्रियाकलाप के लिये बनाये गये कैलें्डर के अनुसार प्रत्येक काम को समय पर पूरा करने को कहा है. उन्होंने बीज का आकर्षक व सुरक्षित पैकेजिंग की व्यवस्था का भी आदेश दिया है