Advertisement
पटना : छात्राओं की सुरक्षा को स्कूलों में घूमेगा डीजीपी का बक्सा
पटना : पुलिस छात्राओं को सुरक्षित माहौल देगी. इसके लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नया प्रयोग करने जा रहे हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में महीने में एक बार पुलिसकर्मी एक बॉक्स लेकर जायेंगे. छात्राएं डीजीपी को संबोधित करते हएु सुरक्षा संबंधी शिकायत लिख कर डालेंगी. जिसमें छेड़छाड़ और परेशान करने वाले का नाम व पता […]
पटना : पुलिस छात्राओं को सुरक्षित माहौल देगी. इसके लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नया प्रयोग करने जा रहे हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में महीने में एक बार पुलिसकर्मी एक बॉक्स लेकर जायेंगे. छात्राएं डीजीपी को संबोधित करते हएु सुरक्षा संबंधी शिकायत लिख कर डालेंगी.
जिसमें छेड़छाड़ और परेशान करने वाले का नाम व पता होगा. बक्सा को सीनियर पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में खोला जायेगा. शिकायतों के आधार पर थाना पुलिस कार्रवाई करेगी. डीजीपी के बक्सामें छात्राएं यह भी लिखकर डालेंगी की उनकी शिकायत पर पुलिस ने क्या कार्रवाई ही.
डीजीपी ने यह घोषणा बुधवार को बापू सभागार में छात्राओं से रू-ब-रू होने के दौरान की. पुलिस वीक के तहत आयोजित पुलिस-विद्यार्थी संवाद में छात्राओं ने अपनी समस्याओं को खुलकर डीजीपी के सामने रखा. छात्राओं ने स्कूल काॅलेज आते-जाते वक्त होने वाली छेड़खानी और गर्ल्स स्कूल अथवा हॉस्टल के पास लड़कों के जमावड़े की शिकायत की. डीजीपी ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा को प्रदेश भर में पुलिस अभियान चलायेगी.
छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. दूसरे सत्र में छात्रों से हुए संवाद में अच्छा नागरिक बनने, यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. डीजी नागरिक सुरक्षा अरविंद पांडेय और एडीजी सीआइजी विनय कुमार ने भी छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement