23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा के दोनों किनारों के नौ जिलों में होगी जैविक खेती : सीएम नीतीश कुमार

नालंदा में डेंटल कॉलेज का शिलान्यास, बोले सीएम पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारों के नौ जिलों का चयन कर वहां जैविक तरीके से सब्जी उगायी जायेगी. पिछले वर्ष नालंदा, वैशाली, पटना और समस्तीपुर में 30 डिसमिल जमीन पर जैविक तरीके से सब्जी उगाने के लिए छह हजार […]

नालंदा में डेंटल कॉलेज का शिलान्यास, बोले सीएम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारों के नौ जिलों का चयन कर वहां जैविक तरीके से सब्जी उगायी जायेगी. पिछले वर्ष नालंदा, वैशाली, पटना और समस्तीपुर में 30 डिसमिल जमीन पर जैविक तरीके से सब्जी उगाने के लिए छह हजार प्रोत्साहन राशि किसानों को देने की शुरुआत की गयी थी. इसका विस्तार किया जा रहा है और राशि भी बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर दी गयी है.
इस्राइल के सहयोग से बिहार में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एक चंडी में सब्जी और दूसरा वैशाली में फल के लिए स्थापित किये गये हैं. मुख्यमंत्री बुधवार को दो दिवसीय नालंदा दौरे के पहले दिन रहुई प्रखंड के पैठना में राज्य के दूसरे डेंटल कॉलेज का शिलान्यास कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि किसानों को एक मार्च से सीधे उनके खाते में फसल सहायता योजना का लाभ मिलने लगेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि समाज में प्रेम, शांति और सदभाव का माहौल बनाये रखने के लिए हर संभव कोशिश कीजिए. बहुत से लोग समाज में तनाव और टकराव पैदा करने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं.
ऐसे लोगों के चक्कर में नहीं पड़ें, तभी विकास का पूरा लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि बिहार में भी सवर्ण गरीबों के लिए कानून बनाकर केंद्रीय प्रावधान के आधार पर 10% आरक्षण लागू कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय के लिए जमीन नालंदा में मिल गयी है. इसका एक मार्च को शिलान्यास होगा. नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण की चर्चा करते हुए कहा कि हमने पंचायत और नगर निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण लागू किया. बालिकाओं को मिडिल और हाइस्कूलों तक पहुंचाने के लिए पोशाक और साइकिल योजना शुरू की.
लड़कियां साइकिल चलाकर स्कूल जाने लगीं, तो इससे लोगों की मानसिकता बदली और पूरा परिदृश्य बदल गया. बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक 54 हजार 100 रुपये राज्य सरकार देती है. सरकारी छात्रावासों में छात्रों को एक हजार रुपये अनुदान और 15 किलो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. शराबबंदी का सबसे ज्यादा लाभ गरीबों और महिलाओं को मिला है. इसके लिए सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर हर व्यक्ति को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ अप्रैल से मिलने लगेगा. इसकी राशि सीधे उनके खाते में जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel