27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गड़बड़ी करनेवाले पुलिसकर्मियों पर मुख्यालय की नजर : डीजीपी

पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उनके महकमे में दो से तीन फीसदी लोग गड़बड़ी करने वाले हैं. इनकी अपराधियों और ठेकेदारों से सांठगांठ है और ये लोग विभाग में रह कर मर्यादा तोड़ रहे हैं. ऐसे लोग पुलिस मुख्यालय की रडार पर हैं और उन पर कड़ी नजर है. ऐसे करने वालों […]

पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उनके महकमे में दो से तीन फीसदी लोग गड़बड़ी करने वाले हैं. इनकी अपराधियों और ठेकेदारों से सांठगांठ है और ये लोग विभाग में रह कर मर्यादा तोड़ रहे हैं. ऐसे लोग पुलिस मुख्यालय की रडार पर हैं और उन पर कड़ी नजर है. ऐसे करने वालों को कठोर दंड दिया जायेगा.
मंगलवार को डीजीपी शहर के बीएमपी-5 में मौजूद मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2018-19 को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा, समाज में सबसे निचले तबके का व्यक्ति भी पुलिस को अपना दोस्त और मददगार समझे, ऐसी छवि बनाएं. इस दौरान डीजीपी ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले एसपी रैंक के 58 अधिकारियों समेत एक हजार 105 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया.
सात नागरिकों को भी पुलिस की मदद करने के लिए सम्मानित किया गया. डीजीपी ने कहा कि शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह के लिए सम्मानित बच्चों की पेंटिंग पुलिस मुख्यालय में लगेगी. वर्ष 2018 के दौरान स्पीडी ट्रायल के तहत पांच हजार 936 को सजा मिली, जिनमें पांच को फांसी, 1334 को आजीवन कारावास और 590 को 10 वर्ष से अधिक की सजा मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें