पटना : बिहार में पटना जिले के मोकामा शेल्टर होम सेबीते दिनों सात लड़कियों के फरार होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, सातों लड़कियां भागी नहीं थी, बल्कि उन्हें भगाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी है कि प्रबंधन ने जान बूझकर मामले में लापरवाही बरती है.
इस बीच बिहार के पुलिस निदेशक गुप्तेश्वर पांडेकेअनुसार, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि शेल्टर होम से सवासिन भागी नहीं थी, उन्हें गेट से भगाया गया था. डीजीपी ने कहा, मामले की जांच करने एसएसपी, आईजी, डीआईजी और एफएसएल की टीम वहां गयी थीऔर सबकी एक ही राय है.
फिलहाल, पुलिस इसमामलेकी गंभीरता से जांच कर रही है.इससेपहले पटना आईजी सुनील कुमार ने रविवार को शेल्टर होम में तीन घंटे तक की जांच की थी. उन्होंने राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि युवतियां शेल्टर होम में नहीं रहना चाहती थीं. वे घर जाना चाहती थीं, लेकिन शेल्टर होम प्रबंधन और समाज कल्याण विभाग ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ये भी पढ़ें… शौच के लिए घर से निकली 14 वर्षीय नाबालिग से हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म