Advertisement
पटना : डीजीपी ने किये 18 राउंड फायर सभी गाेली निशाने पर लगी
आइपीएस अफसरों ने की फायरिंग प्रैक्टिस पटना : बीएमपी पांच स्थित फायरिंग रेंज में रविवार को आइपीएस अधिकारियों ने प्रैक्टिस की. पुलिस वीक में होने वाली इस प्रैक्टिस में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से सटीक निशाना कोई नहीं लगा सका. आउटडोर एक्टिविटी के तहत प्रदेश भर के 35 आइपीएस अफसरों ने फायरिंग का अभ्यास किया. अधिकांश […]
आइपीएस अफसरों ने की फायरिंग प्रैक्टिस
पटना : बीएमपी पांच स्थित फायरिंग रेंज में रविवार को आइपीएस अधिकारियों ने प्रैक्टिस की. पुलिस वीक में होने वाली इस प्रैक्टिस में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से सटीक निशाना कोई नहीं लगा सका. आउटडोर एक्टिविटी के तहत प्रदेश भर के 35 आइपीएस अफसरों ने फायरिंग का अभ्यास किया.
अधिकांश अधिकारियों ने पहली बार एमपी फाइव जैसे अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग की. यह गन हाल ही में बिहार पुलिस को मिली है. रविवार को पुलिस वीक का तीसरा दिन था. सुबह पौने आठ से एक बजे तक बीएमपी पांच परिसर में गोलियाें की आवाज गूंजती रहीं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सबसे पहले पहुंचे. उन्होंने 18 राउंड फायर किये. आठ राउंड पिस्टल से किये. सभी टारगेट पर लगे. उनसे अधिक बुल को कोई नहीं भेद पाया.
एडीजी सीआइडी विनय कुमार, एडीजी आधुनिकीकरण जितेंद्र कुमार, आइजी ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव, आइजी मुख्यालय गणेश कुमार, एआइजी अरविंद ठाकुर, कमांडेंट बीएमपी पांच विकास वर्मन का भी प्रदर्शन श्रेष्ठ श्रेणी का रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement