17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सुरक्षा व सुविधाओं का अभाव है पीयू के साउथ कैंपस में

सुरक्षा कारणों से छात्र सैदपुर छात्रावास में नहीं ले रहे एलॉटमेंट पटना : पटना विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस की सुरक्षा राम भरोसे है. सुविधाओं का अभाव व सुरक्षा कारणों से सैदपुर छात्रावास में छात्रों का इस वर्ष एलॉटमेंट काफी कम हुआ है. सैदपुर में 300 कमरे हैं. लेकिन, सिर्फ 60 के करीब छात्र ही वहां […]

सुरक्षा कारणों से छात्र सैदपुर छात्रावास में नहीं ले रहे एलॉटमेंट
पटना : पटना विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस की सुरक्षा राम भरोसे है. सुविधाओं का अभाव व सुरक्षा कारणों से सैदपुर छात्रावास में छात्रों का इस वर्ष एलॉटमेंट काफी कम हुआ है. सैदपुर में 300 कमरे हैं. लेकिन, सिर्फ 60 के करीब छात्र ही वहां रह रहे हैं.
कैंपस में सिर्फ दो सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिये गये हैं, लेकिन वे अधिक प्रभावी नहीं हैं. यही वजह है कि कैंपस में बाहरी लोगों का प्रवेश भी होता रहता है.
शैक्षणिक हब के रूप में कैंपस को करना है विकसित : साउथ कैंपस को शैक्षणिक हब के रूप में विकसित किया जाना है. यहां वाणिज्य कॉलेज का भवन बनना है. एकेडमिक स्टाफ कॉलेज का भवन बनना है.
कुछ एक हॉस्टल भी और बनने हैं. कर्मचारियों व शिक्षकों का क्वार्टर बनना है. डीडीइ के नये भवन का निर्माण भी यहां होना है. इसके अतिरिक्त भी कई योजनाएं यहां प्रस्तावित हैं. कई पीजी विभाग भी शिफ्ट होने का प्रस्ताव है. शैक्षणिक गतिविधियां को लेकर योजनाएं हैं.
सैदपुर हॉस्टल खुलने के बाद भी छात्र कमरा एलाॅट नहीं करा रहे हैं. अगर करा भी लिया, तो रह नहीं रहे है. विश्वविद्यालय सिर्फ छात्रों को रूम तो दे दिया गया है. लेकिन, सुरक्षा न के बराबर है
छात्र पिछले होने वाली घटनाओं से भी हॉस्टल में रहने के लिए कोई रुचि नहीं लेते. सिर्फ नाम मात्र का गेट पर गार्ड रख दिये गये हैं. विवि ने छात्रावास आवंटन में काफी विलंब कर दी थी जिसके कारण भी छात्र किराये के लाॅज में रहने लगे. छात्रावास में मेस आदि की सुविधा नहीं है.
अंशुमान, पूर्व उपाध्यक्ष, पीयू छात्र संघ
छात्रावास में मेस की सुविधा नहीं है. जिसके वजह से यहां के छात्रों को छात्रावास परिसर से काफी दूर होटल में खाना खाने जाना पड़ता है. छात्रावास के कॉमन रूम में खेल का कोई सामान नहीं है. यहां तक कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोई भी मैगजीन, अखबार तक नहीं आता है.
विनय कुमार सिंह, छात्र, पटना लॉ कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें