पटना : एनडीए की रैली में लोगों को जुटाने और इसे सफल बनाने के लिए जदयू ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर शुक्रवार को पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में दो विधानसभा क्षेत्रों बिक्रम और पाली के प्रखंड व पंचायत अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया. इसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए की रैली के लिए प्रचार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
दो शिफ्ट में चली इस बैठक में करीब 150 लोग शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव (मुख्यालय) नवीन आर्य, पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष वाल्मीकि सिंह, अनिल कुमार, चंदन सिंह और मृत्युंजय शामिल रहे. वहीं रविवार को भी चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रखंड व पंचायत अध्यक्षों व पार्टी के सभी 29 प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है.
इसमें भी एनडीए की रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा होगी. इधर, जदयू ने 17 फरवरी को प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन दरभंगा में किया है. इसमें पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसमें तीन मार्च की एनडीए की रैली और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन मजबूत करने, राज्य सरकार के कामकाज का प्रचार-प्रसार करने और पार्टी से लोगों को जोड़ने पर चर्चा होगी.