14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बहादुरपुर में 30 करोड़ की लागत से बनेगा हॉस्टल

जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग में होंगे चार-पांच ब्लॉक प्रभात रंजन पटना : राजधानी के बहादुरपुर, महेंद्रू, बोरिंग रोड आदि इलाकों में बड़ी संख्या में दूसरे जिलों के छात्र-छात्राएं रहते हैं. ये छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग, डॉक्टर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन छात्र-छात्राओं को रहने के लिए निजी हॉस्टल, पीजी या फिर […]

जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग में होंगे चार-पांच ब्लॉक
प्रभात रंजन
पटना : राजधानी के बहादुरपुर, महेंद्रू, बोरिंग रोड आदि इलाकों में बड़ी संख्या में दूसरे जिलों के छात्र-छात्राएं रहते हैं. ये छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग, डॉक्टर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.
इन छात्र-छात्राओं को रहने के लिए निजी हॉस्टल, पीजी या फिर किराये के मकान की व्यवस्था है, लेकिन अक्सर महंगे रेट या सुविधाओं की कमी को लेकर इन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है. छात्रों की इन समस्याओं को देखते हुए अब इन छात्रों के लिए नगर निगम ने हॉस्टल बनाने की योजना बनायी है. इसको लेकर बहादुरपुर में शिव मंदिर के समीप खाली भूखंड चिह्नित किया गया है. हॉस्टल का डिजाइन व डीपीआर लगभग तैयार है.
इस योजना से संबंधित प्रस्ताव भी बनाएं जा रहे हैं, ताकि स्थायी समिति व निगम बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जा सके.
निजी एजेंसी करेगी हॉस्टल का रखरखाव : निगम प्रशासन की मानें तो इंजीनियरिंग प्रोक्युरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड हॉस्टल बनाने की योजना को पूरा करेगा. योजना पूरा होने के बाद संचालन व रखरखाव को लेकर निजी एजेंसी चयनित की जायेगी, जो तीन या पांच वर्षों के एकरारनामा पर हॉस्टल का रखरखाव करेगी. निगम अधिकारी ने बताया कि राजधानी में छात्रों के लिए बेहतर सरकारी हॉस्टल नहीं है. बाहरी छात्रों को ध्यान में रख कर हॉस्टल बनाया जा रहा है, ताकि छात्रों को सस्ते में बेहतर हॉस्टल की सुविधा मुहैया करायी जा सके.
180 कमरों का बनेगा हॉस्टल
हॉस्टल को लेकर बनाएं गये डीपीआर के अनुसार 30 करोड़ खर्च होंगे. इसमें जी-प्लस तीन फ्लोर के बिल्डिंग होगी, जिसमें चार से पांच ब्लॉक होंगे. इन ब्लॉकों में कुल 180 कमरा बनाया जायेगा. निगम अधिकारी ने बताया कि एक व दो कमरा सेट होगा और प्रत्येक सेट में किचेन व शौचालय की बेहतर सुविधा होगी. वहीं, हॉस्टल में पार्किंग व गार्डन की भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
निगम का बढ़ेगा राजस्व : मेयर
निगम की दर्जनों खाली भूखंड हैं, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था. इन खाली भूखंडों को विकसित कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आवासीय भवन, होटल व हॉस्टल बनाने की योजना है, ताकि निगम राजस्व की बढ़ोतरी हो सके.
सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें