पटना : शनिवार को गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में गवर्नर डॉ लालजी टंडन सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले उनके द्वारा पौने नौ बजे कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि समारोह में सेना व अर्द्धसेना बल की 20 परेड टुकड़ियां तिरंगे को सलामी देंगी. 16 सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न विषयों पर झांकियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा. विभागों की झांकियों में सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा.
Advertisement
गांधी मैदान में सुबह नौ बजे राज्यपाल फहरायेंगे तिरंगा, लेंगे परेड की सलामी, 16 विभागों की निकलेंगी झांकियां
पटना : शनिवार को गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में गवर्नर डॉ लालजी टंडन सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले उनके द्वारा पौने नौ बजे कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि समारोह में सेना व अर्द्धसेना बल की 20 परेड टुकड़ियां तिरंगे को […]
झांकियों में दिखेंगी उपलब्धियां
सरकारी विभागों की झांकियों में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से प्लास्टिक बैन, एलइडी स्ट्रीट लाइटिंग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और छठ पूजा की तैयारियों को दिखाया जायेगा. सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से ‘सभ्यता द्वार एवं सम्राट अशोक की प्रतिमा.’ जीविका की ओर से ‘उद्यमी महिलाएं-उन्नत बिहार’, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग की ओर से ‘खादी और हस्तशिल्प : बिहार को करे विकसित’. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से ‘मद्य निषेध’. बिहार राज्य सहकारी बैंक लि की ओर से ‘तरकारी’ ब्रांड को को प्रमोट करने पर आधारित. परिवहन विभाग, बिहार की ओर से ‘(क) सड़क सुरक्षा, (ख) मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (ग) सिटी बस सेवा’. महिला विकास निगम की ओर से ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’.कृषि निदेशालय की ओर से ‘फसल अवशेषों के न जलाना है, खेतों में उनसे खाद बनाना है. शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से ‘समग्र शिक्षा’.
डाकबंगला से चिल्ड्रेन पार्क तक सुबह सात से समारोह समाप्ति तक बंद रहेगा यातायात
पटना . सुबह सात बजे से गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्गों पर कई तरह के ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे. इस दौरान फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रेन पार्क तक आम यातायात के लिए बंद रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते आम यातायात के लिए बंद रहेंगे. भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे. सामान्य आवागमन के लिए फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तक, वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्या चाैक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर मार्ग खुला रहेगा.
हर थाने को उपलब्ध कराये गये अतिरिक्त बल
पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर पटना शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस लाइन से हर थाना को अतिरिक्त पुलिस बल दिया गया है और तमाम होटलों के साथ ही चौक-चौराहों पर चेकिंग की गयी. सबसे ज्यादा होटल कोतवाली, गांधी मैदान, पत्रकार नगर, पीरबहोर इलाके में है.
जहां गहनता से एक-एक होटलों की चेकिंग की गयी. वहां के रजिस्टर व कमरों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गयी. यह चेकिंग रात भर चलती रही और किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद की गयी. हालांकि पुलिस ने तीन चार संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ की जा रही है. इसी प्रकार हर थाना इलाके में वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों की डिक्की खुलवा कर पुलिस ने जांच की.
पसीह जायेंगे सीएम
फुलवारीशरीफ. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में रामपुर फरीदपुर पंचायत के पसीह दलित टोला के 65 वर्षीय बुजुर्ग रामदेव चौधरी तिरंगा फहरायेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शुक्रवार को डीएम कुमार रवि, डीडीसी डॉ आदित्य कुमार और सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने सभा स्थल का निरीक्षण किया.
निकाली तिरंगायात्रा
पटना. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर युवा लोक जन शक्ति पार्टी के पटना महानगर अध्यक्ष कृष्णा सिंह कल्लू की अध्यक्षता में शुक्रवार को जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी. कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि रहे.
100 फुट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा
पटना. भाजपा युवा मोर्चा ने 70वें गणतंत्र दिवस के पूर्व 100 फुट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगायात्रा निकाली. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की यात्रा जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक गयी. नेतृत्व युवा मोर्चा के पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
संविधान सम्मान तिरंगायात्रा
पटना. शुक्रवार को बाइक पर हाथ में तिरंगा लेकर कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी के कैंडेटों ने संविधान सम्मान तिरंगायात्रा निकाली. ट्रैफिक पुलिस के साथ यात्रा में 50 बाइकरों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement