Advertisement
पटना : छह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे इंजीनियर
बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने कई माहों की क्रमवार हड़ताल के बाद लिया निर्णय पटना : छह फरवरी से राज्य भर के अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. तीन फरवरी को अभियंता समागम और मशाल जुलूस का आयोजन होगा. रविवार को बिहार अभियंत्रण सेवा संघ में बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी गयी. […]
बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने कई माहों की क्रमवार हड़ताल के बाद लिया निर्णय
पटना : छह फरवरी से राज्य भर के अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. तीन फरवरी को अभियंता समागम और मशाल जुलूस का आयोजन होगा.
रविवार को बिहार अभियंत्रण सेवा संघ में बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी गयी. बैठक का आयोजन बोरिंग रोड स्थित संघ भवन में किया गया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष अभियंता अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 26 नवंबर से अभियंता क्रमवार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से अभियंताओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है. आंदोलन के क्रम में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने भी अभियंताओं ने मुलाकात की थी, लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
संघ के महासचिव अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि अभियंता अभियंत्रण सेवा के सभी स्तर के रिक्त पदों की प्रतिवर्ष नियुक्तियां, प्रोन्नति करने, संविदा पर अभियंताओं के नियोजन पर शीघ्र रोक लगाने और प्रोन्नति में रोक को दूर कर वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement