Advertisement
पटना : स्थल निरीक्षण को इस सप्ताह पहुंच सकती है केंद्रीय टीम
स्वच्छता सर्वेक्षण. तैयारी जोर-शोर से शुरू पटना : केंद्र सरकार की शहरी मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य कचरा प्रबंधन, लोगों की शिकायतों के निष्पादन और नागरिकों की संतुष्टि आदि हैं. वहीं, केंद्रीय टीम द्वारा स्थल निरीक्षण से मिलने वाले अंक भी महत्वपूर्ण […]
स्वच्छता सर्वेक्षण. तैयारी जोर-शोर से शुरू
पटना : केंद्र सरकार की शहरी मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य कचरा प्रबंधन, लोगों की शिकायतों के निष्पादन और नागरिकों की संतुष्टि आदि हैं.
वहीं, केंद्रीय टीम द्वारा स्थल निरीक्षण से मिलने वाले अंक भी महत्वपूर्ण है. संभावना है कि इस सप्ताह केंद्रीय टीम पटना आयेगी और शहर की साफ-सफाई, कचरा रिसाइकलिंग प्लांट, शौचालय की व्यवस्था आदि देखेगी. इसको देखते हुए नगर आयुक्त ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नगर आयुक्त ने छहों अंचलों के सिटी मैनेजरों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के इलाके में भ्रमण कर कचरा कलेक्शन व सिटी ऑफ पटना मोबाइल एप से संबंधित जानकारी साझा करें.
जीपीएस से होगी ऑटो-टीपर की ट्रैकिंग
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर 375 ऑटो-टीपर के साथ-साथ जेसीबी, हाइवा, पोकलेन आदि की खरीदारी की गयी हैं, जिसमें जीपीएस इंस्टॉल किया गया है. वहीं, एक-एक ऑटो-टीपर का रूट चार्ट तैयार है. वहीं, सिटी ऑफ पटना एप पर दर्ज शिकायतों के निष्पादन को लेकर कर्मी और संबंधित उपकरण पहुंचा या नहीं. इसकी भी ट्रैकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement