Advertisement
मनेर : भूमि अधिग्रहण को लेकर जमकर हंगामा
आइओसीएल के कांट्रेक्टर की गाड़ी का शीशा फोड़ा मनेर : रविवार को माधोपुर गांव में तेल पाइप लाइन बिछाने में भूमि अधिग्रहण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विरोध में कुछ लोगों ने तेल पाइप लाइन कंपनी के कांट्रेक्टर की बोलेरो का शीशा फोड़ डाला. उक्त मामले में कर्मियों ने मनेर पुलिस से शिकायत की है. […]
आइओसीएल के कांट्रेक्टर की गाड़ी का शीशा फोड़ा
मनेर : रविवार को माधोपुर गांव में तेल पाइप लाइन बिछाने में भूमि अधिग्रहण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विरोध में कुछ लोगों ने तेल पाइप लाइन कंपनी के कांट्रेक्टर की बोलेरो का शीशा फोड़ डाला.
उक्त मामले में कर्मियों ने मनेर पुलिस से शिकायत की है. जानकारी के अनुसार आइओसीएल के कांट्रेक्टर लेने वाली कंपनी सीपीएम द्वारा हल्दिया से मोतिहारी तक तेल पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. बिहटा हवाई अड्डे के नजदीक नारायणपुर के कुछ लोग अधिगृहीत भूमि के बदले मिलने वाली मुआवजे की रकम कम मिलने से नाराज थे.
आइओसीएल के सुपरवाइजर सत्यम आनंद ने बताया कि हम लोग आनंदपुर में अधिगृहीत भूमि का चेक वितरण कर रहे थे, जबकि सीपीएम कंपनी के कर्मी अपनी बोलेरो लेकर माधोपुर के एक होटल में खाना खाने गये थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने आकर उनकी वाहन का शीशा फोड़ दिया. कांट्रेक्टर ने मनेर थाने में एक व्यक्ति को नामजद बनाते हुए मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement