Advertisement
मनेर : दो टोले भिड़े, रोड़ेबाजी व गोलीबारी
मनेर : थाना क्षेत्र के लोदीपुर में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो टोलों के लोग आपस में भिड़ गये. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक- दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी करते हुए छह राउंड गोलीबारी की. गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान पूरा गांव घंटों रणक्षेत्र […]
मनेर : थाना क्षेत्र के लोदीपुर में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो टोलों के लोग आपस में भिड़ गये. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक- दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी करते हुए छह राउंड गोलीबारी की. गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान पूरा गांव घंटों रणक्षेत्र बना रहा.
सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. गांव छावनी में तब्दील हो गया है.जानकारी के अनुसार लोदीपुर के शिवा टोला निवासी सिपाही राय व बलवंत टोला निवासी राजेंद्र राय के बीच जमीन व रास्ते को लेकर काफी महीनों से विवाद चल रहा था. कुछ दिनों पहले पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता करा दिया था. इसी बीच सोमवार को विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच विवाद होने लगा. इसे लेकर शिवा टोला व बलवंत टोला के लोग आमने- सामने हो गये. दोनों टोलों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
इस दौरान दोनों टोलों के लोगों ने एक- दूसरे पर जम कर रोड़बाजी शुरू कर दी. इसी बीच फायरिंग होने लगी. करीब छह राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग शुरू होते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं, गोली लगने से लालजी कुमार व मुरारीजख्मी हो गये, जिन्हें उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
कुछ उपद्रवियों ने महेश राय, हरेंद्र राय, राजनारायण, बच्चन व योगेंद्र सहित आधा दर्जन लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया. आगजनी में घर में रखे सामान, तीन बाइकें व एक साइकिल समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. सूचना पर पहुंची मनेर, बिहटा व दानापुर की पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस, कमांडो व स्टेट रैफ के जवान अब गांव में कैंप कर रहे हैं.
पुलिस ने महिला सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इस बाबात दानापुर एएसपी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर रोड़ेबाजी व गोलीबारी की घटना की सूचना है. पुलिस आठ- दस लोगों को हिरासत में िलया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement