17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 94 लोगों को डीएम ने सौंपी गाड़ी की चाबी

पटना : गांधी मैदान में सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत परिवहन मेला सह ऋण शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 94 लाभुकों के बीच वाहन वितरित किया परिवहन मेला में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 4 से 10 सीटों के नये सवारी वाहनों का प्रदर्शनी […]

पटना : गांधी मैदान में सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत परिवहन मेला सह ऋण शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 94 लाभुकों के बीच वाहन वितरित किया
परिवहन मेला में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 4 से 10 सीटों के नये सवारी वाहनों का प्रदर्शनी विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियों ने किया. कई फाइनेंस कंपनियों ने स्टाॅल भी लगाया. प्रथम चरण में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा दिये गये चयन पत्र के आधार पर आॅन स्पाॅट ऋण की सुविधा व वाहन क्रय की सुविधा प्रदान की गयी. परिवहन मेला सह ऋण शिविर में 214 स्वीकृत लाभुकों में से 94 लाभुकों के द्वारा गाड़ी क्रय की गयी. इनको जिलाधिकारी ने गाड़ी की चाबी दी और योजना के बारे में बताया.
खरीद मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख अनुदान : लाभुकों को यह भी बताया कि वे जल्द से जल्द निबंधन करा कर निबंधन कागजात, तृतीय पक्ष बीमा का कागजात और गाड़ी क्रय विपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जमा करें ताकि अनुदान की राशि उनके खाते में हस्तांतरित हो सके. जिलाधिकारी ने बताया कि अनुदान की राशि वाहन के खरीद मूल्य का 50 प्रतिशत परंतु अधिकतम 1 लाख रुपया है. वाहन के खरीद मूल्य में वाहन का एक्स शोरूम मूल्य, तृतीय पक्ष बीमा एवं वाहन टैक्स तीनों को जोड़ कर प्राप्त कुल राशि शामिल होगी.
द्वितीय चरण में आवेदन की तिथि 31 दिसंबर 2018 तक : जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय चरण में आवेदन की तिथि 31 दिसंबर 2018 तक है और जिन लाभुकों द्वारा अभी तक आॅनलाइन आवेदन नहीं किया गया है, वे अपना आवेदन निश्चित रूप से करें तथा इस योजना के तहत लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 1.87 करोड़ का आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है.
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि द्वितीय चरण के समाप्ति के बाद फिर से परिवहन मेला सह ऋण शिविर का आयोजन करें ताकि अधिक से अधिक लाभुक लाभांवित हो सकें. इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार, पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत और जिला परिवहन पदाधिकारी अजय ठाकुर भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें