Advertisement
दुल्हिनबाजार : महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, फायरिंग
दुल्हिनबाजार : रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में शौच के लिए जा रही युवती और उसकी मां से गांव की ही कुछ लोगों ने छेड़खानी की और दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उस पर राइफल से फायरिंग की व उसके बट से मार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों को […]
दुल्हिनबाजार : रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में शौच के लिए जा रही युवती और उसकी मां से गांव की ही कुछ लोगों ने छेड़खानी की और दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उस पर राइफल से फायरिंग की व उसके बट से मार कर जख्मी कर दिया.
इस दौरान ग्रामीणों को पहुंचता देख आभूषण छीन कर फरार हो गये. पीड़ित बसंती कुमारी पिता मुरारी यादव ने थाने में लिखित शिकायत में कहा कि वह रविवार की देर शाम शौच के लिए अपनी मां राधा देवी के साथ खेत में जा रही थी. इसी बीच गांव के ही रामाकांत यादव, राहुल कुमार, रितेश कुमार व विलय यादव समेत कई लोग आये और फायरिंग करते हुए उसे उसका रास्ता रोक लिया और जबरन बगल की झाड़ी में दुष्कर्म की नीयत से ले जाने लगे.
इसी बीच फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण वहां पहुंचे,तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए राधा देवी का मंगलसूत्र व अन्य आभूषण लेकर चलते बने. सभी का इलाज बिक्रम पीएससी में चल रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष शशिकांत ने फायरिंग से इन्कार करते हुए लिखित शिकायत पर जांच की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement