14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऑनलाइन सवाल-जवाबों के साथ शुरू होगा सत्र

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है. इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विस का यह पहला सत्र होगा, जिसमें सदस्यों द्वारा ऑनलाइन सवाल पूछे गये हैं. इसका जवाब भी संबंधित विभागों से ऑनलाइन मंगाया गया है. इसके लिए […]

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है. इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विस का यह पहला सत्र होगा, जिसमें सदस्यों द्वारा ऑनलाइन सवाल पूछे गये हैं. इसका जवाब भी संबंधित विभागों से ऑनलाइन मंगाया गया है. इसके लिए विस द्वारा क्वेंश्चयन रिप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम (क्यूआरएसएम) प्रणाली अपनायी गयी है.
सदन में पूछे गये अल्पसूचित, तारांकित और ध्यानाकर्षण सवालों को ऑनलाइन तैयार कराने से सदन के समय में बचत होगा और अधिक सवालों के जवाब दिये जा सकेंगे. सभी विभागों को सदन की कार्यवाही शुरू होने के एक दिन पहले 25 नवंबर को 11 बजे पूर्वाह्न तक ऑनलाइन जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष शुक्रवार को बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा सदस्यों द्वारा कुल 741 ऑनलाइन सवाल भेजे गये हैं.
140 पदों के लिए मिले पांच लाख से अधिक आवेदन : विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा में रिक्त विभिन्न कोटि के तीन स्तरीय कर्मचारियों की सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. अब तक विभिन्न कोटि के पदों के लिए करीब सात लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें चतुर्थवर्गीय 140 रिक्त पदों के लिए पांच लाख से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं.
सदन के संचालन में सभी से मांगा सहयोग : बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुक्रवार हुई.
इसमें सभापति ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग मांगा. 26 नवंबर से 30 नवंबर तक सदन का कार्यवाही चलेगी. बैठक में राजद के रामचंद्र पूर्वे ने सत्र की कम अवधि पर सवाल उठाया. इस बात पर सभी दलों की सहमति बनी कि सत्र में ज्यादा से ज्यादा विधायी कार्य निबटाये जाएं. बाद में प्रेस सलाहकार समिति की भी बैठक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें