32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे राष्ट्रपति, राज्यपाल-मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने किया स्वागत, देखें वीडियो

पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एकदिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे. बिहार पहुंचने पर पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल लालजी टंडल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचने के बाद राष्ट्रपति समस्तीपुर के लिए रवाना हो गये. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किये गये थे. जानकारी […]

पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एकदिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे. बिहार पहुंचने पर पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल लालजी टंडल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचने के बाद राष्ट्रपति समस्तीपुर के लिए रवाना हो गये. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किये गये थे.

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एकदिवसीय बिहार दौरे पर आज करीब दस बजे वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. उनकी आगवानी करने के लिए बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गये थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पटना पहुंचने पर राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, डीजीपी केएस द्विवेदी, पटना की महापौर सीता साहू, जिलाधिकारी रवि कुमार समेत कई लोगों ने बुके और पुष्प देकर स्वागत किया.

पटना पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समस्तीपुर स्थित पूसा कृषि विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गये. मालूम हो कि पूसा कृषि विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान 500 छात्र-छात्राओं को दी डिग्री दी जायेगी. इनमें 33 छात्र-छात्राओं गोल्ड मेडल दिया जायेगा, जिनमें तीन विदेशी छात्र भी शामिल हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे.

समस्तीपुर स्थित पूसा केंद्रीय विश्वविद्यालय में करीब दो घंटे रहने के बाद राष्ट्रपति राजधानी लौट आयेंगे. पटना पहुंचने पर वह राजभवन जायेंगे, जहां लंच करने के बाद राजधानी स्थित ज्ञान भवन में आयोजित एनआइटी के आठवें दीक्षांत समारोह में वह शिरकत करेंगे. साथ ही 10 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. यहां छात्र-छात्राओं को संबोधित करने के बाद शाम पांच बजे दिल्ली लौट जायेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें