24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौल : प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने का संदेश

खगौल : नाट्य संस्था सूत्रधार की ओर से खगौल बाजार स्थित टिकट काउंटर के समीप उजियारा” पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम कलाकारों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाये के संदेश दिया. पटाखा जलाने पर निकलने वाले रसायन व गैस से स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं विशेष कर […]

खगौल : नाट्य संस्था सूत्रधार की ओर से खगौल बाजार स्थित टिकट काउंटर के समीप उजियारा” पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम कलाकारों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाये के संदेश दिया. पटाखा जलाने पर निकलने वाले रसायन व गैस से स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं विशेष कर बुजुर्गों, दमा के मरीजों, बच्चों आदि के लिए बड़े घातक हैं. पटाखों का तेज शोर से लोगों को बहरा बना सकता है.पटाखों के उपयोग से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है . नाटक में यह भी संदेश दिया गया कि ध्वनि एवं वायु प्रदूषण के खतरे से बचने के लिए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने पर बल दिया गया.
मन की बुराई को साफ करने का दिया संदेश
फुलवारीशरीफ. सर्वमंगला मंच का साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक में महेश चैधरी द्वारा लिखित एवं रजनीश कुमार द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘बुराइयों का कचरा’ की प्रस्तुति फुलवारीशरीफ के वाल्मी स्थित आशीष मार्केट में की गयी. नाटक की शुरुआत सौरभ राज के स्वर बद्ध गीत ‘आया दीपावली आया, स्वच्छ रखो घर दुआर बुराइयों का कचरा साफ करो’ मन में करो विचार… से हुई इस नाटक में कलाकारों ने दीपावली प्रकाश का त्योहार है न कि जीवन में अंधकार भरने का है.
पटाखे फोड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान उन बुजुर्गों को होता है जो बुढ़ापे में अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होते हैं पटाखे छोड़ने से नाइट्रेएड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसे घातक गैस वायु में मिल जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत नुकसान होती है.
इन पटाखों के धुएं से सांस लेने में, घबराहट होना, खांसी होना, हृदय, फेफड़ों में तकलीफ आना, आंखों में संक्रमण होना,दमा आना, गले में इन्फेक्शन आदि होने के खतरे उत्पन्न हो जाते हैं. नाटक के कलाकार महेश चैधरी, सौरभ, मोनिका, रजनीश, छोटू, अंजनी,प्रियंका, पूजा, प्रकाश, रंजीत, श्रवण,सुनिल, अमन, कामेश्वर, राम नरेश महतो आदि कलाकार मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें