Advertisement
पटना : 40 पैक्स में शीघ्र लगेगी ड्रायर मशीन : सुशील मोदी
पटना : पंद्रह नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद की तैयारी की समीक्षा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने कार्यालय कक्ष में सहकारिता मंत्री राणा रंधीर व विभागीय अधिकारियों के साथ की. समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने चयनित 40 पैक्स में शीघ्र ड्रायर मशीन लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि धान की खरीद […]
पटना : पंद्रह नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद की तैयारी की समीक्षा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने कार्यालय कक्ष में सहकारिता मंत्री राणा रंधीर व विभागीय अधिकारियों के साथ की.
समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने चयनित 40 पैक्स में शीघ्र ड्रायर मशीन लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि धान की खरीद के लिए राज्य सरकार ने राज्य सहकारी बैंक को 674 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के साथ 500 करोड़ की बैंक गारंटी दी गयी है. इस साल किसानों को एमएसपी के तौर पर 1750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पिछले साल से 200 रुपये ज्यादा कीमत दी जायेगी.
मोदी ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा कि अब तक 7000 किसानों ने अपना ऑनलाइन निबंधन कराया है. धान में 17 फीसद से अधिक नमी की मात्र होने पर केन्द्र सरकार से नियम को शिथिल करने का राज्य सरकार आग्रह करेगी. खाद्य आपूर्ति विभाग से धान की खरीद शुरू होने से पहले चावल मिलों के चयन और टैगिंग के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement