Advertisement
पटना : कैफे से रेलवे टिकट दलाल गिरफ्तार, 13 ई-टिकट जब्त
पटना : राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट को सूचना मिली कि जक्कनपुर इलाके में स्थित साइबर कैफे में टिकट दलाली का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर रविवार को आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप के नेतृत्व में मीठापुर रोड के बंगाली टोला स्थित काव्या साइबर कैफे में छापेमारी की गयी. छापेमारी के […]
पटना : राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट को सूचना मिली कि जक्कनपुर इलाके में स्थित साइबर कैफे में टिकट दलाली का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर रविवार को आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप के नेतृत्व में मीठापुर रोड के बंगाली टोला स्थित काव्या साइबर कैफे में छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान कैफे से 13 ई-टिकट बरामद किये गये, जो पर्सनल आईडी से बुक कराये गये थे. टिकट दलाली के आरोप में ही काव्या साइवर कैफे के संचालक संदीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, जो बंगाली रोड मीठापुर का रहने वाला है. दीपावली व छठपूजा के दौरान चार माह पहले से ही नियमित ट्रेनों में बर्थ फुल हो जाती है.
नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट लेने को मारामारी होती है. इसका लाभ उठाने को लेकर दलाल पहले ही फर्जी सॉफ्टवेयर के सहयोग से पर्सनल आईडी पर ई-टिकट बुक करा लेते हैं. राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कैफे में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में 13 ई-टिकट मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement