10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पार्षद बोले, शहर में धीमी है लाइट लगाने की रफ्तार नगर आयुक्त ने कहा, त्योहार से पहले लग जायेंगी

लगाये जाने हैं 75 हजार बल्ब, लेकिन लगाये गये केवल 43 हजार पटना : नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में शनिवार को मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में अंचल क्षेत्र के पार्षदों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने सवाल उठाते हुए कहा कि त्योहार आने वाले […]

लगाये जाने हैं 75 हजार बल्ब, लेकिन लगाये गये केवल 43 हजार
पटना : नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में शनिवार को मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में अंचल क्षेत्र के पार्षदों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने सवाल उठाते हुए कहा कि त्योहार आने वाले हैं और लाइटें लगाने की रफ्तार काफी धीमी है. लगाये जा रहे नये बल्ब जल्दी फ्यूज भी हो रहे हैं.
इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि 75 हजार में से 43 हजार बल्ब लगाये जा चुके है. शेष बल्ब त्योहार से पहले लगा दिये जायेंगे. साथ ही एजेंसी की मेंटेनेंस टीम भी पहुंच गयी है, जिसने रात्रि में निरीक्षण के साथ फ्यूज बल्ब को बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
शुरू भी नहीं हुआ लाइट लगाने का काम : वार्ड संख्या 27 के पार्षद ने कहा कि अब तक मेरे वार्ड में एक भी बल्ब नहीं लगाया गया है. शाम होते ही वार्ड में अंधेरा पसर जाता है. इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि सिर्फ वार्ड संख्या 27 ही नहीं, 25, 26 व 28 में भी काम शुरू नहीं हुआ है. एक-दो दिनों में कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
वार्ड संख्या 22बी के पार्षद ने शिकायत करते हुए कहा कि बारिश खत्म हो गया. लेकिन, मैनहोल के ढक्कन नहीं लग सके हैं. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना से बचने के लिए बांस से उसे घेर दिया है. वहीं, वार्ड संख्या-एक के पार्षद ने कहा कि दीघा पोस्ट ऑफिस रोड की सड़क व नाला का निर्माण भी अब तक नहीं हो सका है. यह शिकायत सुनते ही नगर आयुक्त भड़क गये. उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि अगर ठेकेदार काम शुरू नहीं करता है, तो दूसरे ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दें और शीघ्र काम शुरू करें.
वहीं, वार्ड संख्या 37 के पार्षदों की शिकायत का जवाब देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि बाकरगंज नाला की डीपीआर तैयार हो गयी है और सात करोड़ की लागत से शीघ्र काम शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि छठ पूजा की तैयारी को लेकर टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू शुरू कर दें, ताकि निर्धारित समय से छठ पूजा की तैयारी सुनिश्चित की जा सके.
दो माह में शहर को करना है गंदगी से मुक्त
नगर आयुक्त ने पार्षदों से कहा कि पर्याप्त संख्या में उपकरणों की खरीदारी की जा रही है. ऑटो टीपर, जेसीबी, बॉब कैट, स्वीपिंग मशीन, फॉगिंग मशीन आदि की खरीदारी अगले एक से डेढ़ माह में कर ली जायेगी. उपकरणों की आपूर्ति होने के बाद सफाई की जिम्मेदारी आपकी नहीं है.
इस काम के लिए सरकार हमें वेतन देती है, सिर्फ आप निगरानी करें. अगले दो माह में शहर को गंदगी मुक्त करना है. बैठक में उप मेयर विनय कुमार पप्पू, अपर नगर आयुक्त आलोक कुमार, उप नगर आयुक्त विशाल आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ सभी पार्षद उपस्थित थे.
वार्ड स्तर पर बढ़ाएं 10-10 सफाईकर्मी
त्योहारों को देखते हुए पार्षदों ने सवाल उठाया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू कर दिया गया है. लेकिन वार्ड में मजदूरों की संख्या काफी कम है. सफाई मजदूरों की संख्या वार्ड में बढ़ायी जाये. नगर आयुक्त ने कहा कि चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि वार्ड स्तर पर 10-10 सफाई मजदूर अगले दो दिनों में बढ़ाना सुनिश्चित कर लें, ताकि सफाई में कोई कोताही नहीं बरती जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें