Advertisement
सीबीएसई: थ्योरी व प्रैक्टिकल में अलग-अलग होना होगा पास
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड-2019 की परीक्षा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों पेपर में अलग-अलग पास करने का सिस्टम लागू हो सकता होगा. इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन बोर्ड सूत्रों के अनुसार वर्ष 2018 की परीक्षा के लिए ही प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर को […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड-2019 की परीक्षा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों पेपर में अलग-अलग पास करने का सिस्टम लागू हो सकता होगा. इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन बोर्ड सूत्रों के अनुसार वर्ष 2018 की परीक्षा के लिए ही प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर को जोड़ कर पास करने का सिस्टम लागू किया गया था. अत: 2019 में भी पिछली परीक्षा का सिस्टम लागू रहेगा या नहीं, इस पर अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पिछली 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रैक्टिकल व थ्योरी को जोड़ कर पास करने का सिस्टम होने के कारण काफी संख्या में विद्यार्थी पास हुए थे. दूसरी ओर यह भी बताया जाता है कि अगले वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में थर्ड लैंग्वेज को रिजल्ट में जोड़ने का प्रावधान किया जा सकता है. इससे वैसे विद्यार्थियों को फायदा होगा, जिन्होंने ऑप्शनल विषय के रूप में में थर्ड लैंग्वेज लिया है.
यानी अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक में यदि कम अंक मिलता है और थर्ड लैंग्वेज में इन दोनों से ज्यादा अंक है तो मुख्य पांच विषय में थर्ड लैंग्वेज का अंक जुड़ जायेगा. गत वर्ष से बोर्ड द्वारा थर्ड लैंग्वेज को ऑप्शनल कर दिया गया है. थर्ड लैंग्वेज के रूप में विद्यार्थी किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement