Advertisement
पटना : गर्ल्स स्कूल व कॉलेजों में पहुंचेंगे डीआईजी, पूछेंगे परेशानियां, कॉलेज के गेट पर बनेगा पुलिस पोस्ट
मंगलवार को एमएमसी से करेंगे शुरुआत हर गर्ल्स स्कूल व कॉलेज के गेट पर बनेगा पुलिस पोस्ट, चार महिला सिपाहियों की होगी तैनाती पटना : पटना व नालंदा जिला पुलिस में सुधार के लिए कई अहम निर्णय लेने के बाद डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार गर्ल्स स्कूलों व कॉलेजों में जायेंगे. वे छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों […]
मंगलवार को एमएमसी से करेंगे शुरुआत
हर गर्ल्स स्कूल व कॉलेज के गेट पर बनेगा पुलिस पोस्ट, चार महिला सिपाहियों की होगी तैनाती
पटना : पटना व नालंदा जिला पुलिस में सुधार के लिए कई अहम निर्णय लेने के बाद डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार गर्ल्स स्कूलों व कॉलेजों में जायेंगे.
वे छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों से भी मिलेंगे और उनकी परेशानी व समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. साथ ही छात्राओं की ओर से उनकी सुरक्षा को लेकर बताये गये उपाय को डीआईजी लागू भी करेंगे. पटना पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी डीआईजी के साथ रहेंगे. खासकर जिस थाना क्षेत्र में गर्ल्स स्कूल व कॉलेज होंगे, वहां के थानाध्यक्ष के साथ ही महिला थाने की थानाध्यक्ष भी डीआईजी के साथ में होंगी.
छात्राओं से मिलने वाली जानकारियों की लिस्ट बनायी जायेगी और उनके विचारों पर अमल किया जायेगा. हालांकि, डीआईजी ने हर गर्ल्स स्कूल व कॉलेजों के बाहर एक पुलिस पोस्ट बनाने का निर्देश दिया है. खास बात यह है कि उक्त पुलिस पोस्ट में केवल महिला पुलिस की रहेंगी. ताकि, छात्राएं अपनी निजी समस्याओं या परेशानियों को बताने में नहीं झिझके. आमतौर पर पुरुष कर्मी के रहने के कारण छात्राएं अपनी समस्याएं पूरी तरह नहीं बता पाती है.
रणनीति तैयार करने में जुट गये डीआईजी
राजधानी में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर डीआईजी रणनीति तैयार करने में जुट गये है. डीआईजी इस रणनीति के तहत गर्ल्स कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों से उनके शिक्षण संस्थान परिसर में जाकर मिलेंगे. वे एक गर्ल्स स्कूल व कॉलेज में आधा घंटा तक रुकेंगे और सभी से बात करेंगे. इस नयी योजना की शुरुआत डीआईजी मगध महिला कॉलेज से करेंगे.
इसके लिए डीएसपी टाउन व गांधी मैदान थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है. मंगलवार से हर एक कॉलेज का डीआईजी प्रतिदिन भ्रमण करेंगे. इस दौरान उनके साथ महिला थाने की थानाध्यक्ष रवि रंजना भी साथ में रहेंगी. बताया जाता है कि मगध महिला कॉलेज के बाद वो वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, अरविंद महिला कॉलेज, नोट्रेडम स्कूल और बांकीपुर गर्ल्स हाईस्कूल में जायेंगे.
छात्राएं डीआईजी को कर सकती हैं सीधे फोन : डीआईजी छात्राओं से मिलेंगे और उन्हें यह भी जानकारी देंगे कि किसी प्रकार की समस्या होने के बाद उन्हें वे सीधे तौर पर फोन कर जानकारी दे सकती है. या फिर उनके कार्यालय में आकर लिखित शिकायत कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement