Advertisement
पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान से नाराज थे बदमाश, महापौर के घर पर चढ़ कर किया गाली-गलौज, फायरिंग भी
सीसीटीवी फुटेज खंगाला पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी रोड महाराजगंज स्थित महापौर सीता साहू के आवास पर शुक्रवार की देर रात अतिक्रमण हटाने के अभियान से नाराज लोगों ने गाली-गलौज कर फायरिंग की है. सूचना पाकर मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद मामले में जांच- पड़ताल की. महापौर […]
सीसीटीवी फुटेज खंगाला
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी रोड महाराजगंज स्थित महापौर सीता साहू के आवास पर शुक्रवार की देर रात अतिक्रमण हटाने के अभियान से नाराज लोगों ने गाली-गलौज कर फायरिंग की है. सूचना पाकर मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद मामले में जांच- पड़ताल की.
महापौर सीता साहू ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे मीना बाजार गली निवासी अरुण कुमार व बड़ी पटनदेवी रोड निवासी छोटन गोप मेरे घर के पास आये. इसके बाद मेरा व पुत्र शिशिर का नाम लेकर गाली-गलौज करने लगे.
जब मैंने छत से नीचे देखा, तो नीचे अरुण कुमार अपने हाथ में पिस्तौल लहराने लगा. इसके बाद एक गोली फायर की. हम घर के अंदर आ गये. वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था अतिक्रमण हटवा रही है. जान-बूझ कर अफसर से मिल कर पहाड़ी फोरलेन पर स्थित श्याम वेंसन को तोड़वा दिया है. उसका बदला लेंगे. इन लोगों ने धमकी दी कि दिव्य सुंदरम के श्रीचंद वेकेंट हाॅल (जल्ला रोड, महाराजगंज) व बगल में बन रहे अरुण कुमार के घर को तोड़ा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि इस सारे कांड की साजिश दिव्य सुंदरम ने रची है, क्योंकि अरुण बोल रहा था कि दिव्य सुंदरम के मकान को जो हाथ लगायेगा, वो मारा जायेगा. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि महापौर की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. वहां पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जायेगा.
अतिक्रमण हटाने का है विवाद
घटना की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि शुक्रवार को दिन में एनएच तीस पर मिल की चहारदीवारी तोड़ी गयी थी. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया था. हंगामा कर रहे लोगों का मनाना है कि साजिश रच इसे तोड़ा गया है. इसी से नाराज होकर शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement