पटना : बिहार के पप्पू तेजस्वी यादव हैं. ठीक से राहुल गांधी का अनुसरण कर रहे हैं. तेजस्वी ने एक ऐसे असफल नेता को अपना आइडल माना है, जो असफलता दर असफलता का रिकॉर्ड बना चुका है. जब कुछ जिम्मेदारी की बात आती है, तो राहुल गांधी देश छोड़कर छुट्टियों पर चले जाते हैं, वैसे ही तेजस्वी यादव पर जिम्मेदारी आयी, पिता बीमार थे, तो भी वह छुट्टी पर चले गये.
ये बातें जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सदन लोकतंत्र के मंदिर के रूप में जाना जाता है. लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा चुना गया व्यक्ति इस सदन में प्रवेश करता है और वहां उन गरीब, पिछड़े, दलित, अकलियत के अधिकारों की बात कहता है. ऐसी जगह पर कॉमेडी शो होगा, संजय दत्त की जादू की झप्पी होगी, तो मतदाताओं का विश्वास राजनेताओं से उठ जायेगा.
