10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निर्वाचित सदस्यों ने बिछायी पद पाने की बिसात

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनाव होने के बाद अब पद पाने की खिचड़ी तख्त साहिब में पकने लगी है. हालांकि, सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि व कॉप्ट सदस्य का मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस वजह से गणित […]

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनाव होने के बाद अब पद पाने की खिचड़ी तख्त साहिब में पकने लगी है.
हालांकि, सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि व कॉप्ट सदस्य का मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस वजह से गणित बैठाने में परेशानी हो रही है. उम्मीद है कि एक- दो दिनों के अंदर तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के कस्टोडियन सह पटना के जिला सत्र न्यायाधीश सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि के नाम की घोषणा कर देंगे.
इसके बाद आहूत होने वाली प्रबंधक कमेटी की बैठक में कॉप्ट सदस्य का भी चुनाव कर लिया जायेगा. पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में पांच सदस्य पदधारक होते है. इनमें अध्यक्ष, वरीय व कनीय उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव के पद हैं. इस पद को अपनाने के लिए सियासी बिछात बिछा दी गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पांच हलकाें में कराये गये चुनाव में तीन नये चहरे सामने आये हैं. इनमें हलका संख्या दो, उत्तर व दक्षिण बिहार से नये चेहरे सामने आये हैं.
हलका संख्या तीन से वर्तमान कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व हलका संख्या एक से प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव राजा सिंह ने बाजी मारी है. इसी प्रकार जिला जज से मनोनीत तीन सदस्यों में पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन को छोड़ कर दो नये सदस्य जगजोत सिंह सोही व सरदार त्रिलोचन सिंह शामिल हैं. दूसरे प्रांतों से आने वाले पांच प्रतिनिधियों में चार नये चेहरे आये हैं, जबकि उत्तर प्रदेश सिख प्रतिनिधि बोर्ड के डॉ गुरमीत सिंह को छोड़ कर चार नये चहेरे हैं.
नये चेहरों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगवाल, चीफ खालसा दीवान अमृतसर से सुरेंद्र सिंह, दिल्ली गुरुद्वारा से सरदार अवतार सिंह हित व कोलकाता सिख प्रतिनिधि बोर्ड से सरदार कमीकर सिंह हैं. नयी कमेटी के लोग अब पद पाने के लिए खिचड़ी पकाने लगे हैं.
दूसरे प्रांतों के गुरुद्वारे भी रख रहे हैं नजर
तख्त साहिब के संविधान के अनुसार चौदह सदस्य मिल कर एक कॉप्ट सदस्य का चुनाव करते हैं. ऐसे में कुर्सी खो चुके पुराने सदस्य फिर से कॉप्ट सदस्य बन कर कमेटी में जगह बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी गयी है.
तख्त साहिब में कुर्सी पाने के लिए हो रही जोड़-तोड़ की राजनीति पर नजर दूसरे प्रांतों के गुरुद्वारों की है. जानकारों की मानें तो तख्त साहिब में चुनाव व 13 सदस्यों के चेहरे स्पष्ट होने के बाद लगातार दो दिनों से हो रही सियासी गतिविधि की जानकारी पंजाब, दिल्ली व यूपी समेत अन्य जगहों पर पहुंच रही है. जानकारों की मानें तो जिला व सत्र न्यायाधीश के यहां सनातनी के प्रतिनिधि के लिए चार नाम भेजे गये हैं.जिसकी मंजूरी मिलने के बाद एक को प्रतिनिधित्व मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें