21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडारक : पकड़ुआ शादी मामले का आरोपित हुआ गिरफ्तार

पंडारक : इंजीनियर की पकड़ुआ शादी के मामले मेें आरोपित उमेश प्रसाद को पंडारक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को गोपकिता गांव से हुई. खुसरूपुर निवासी इंजीनियर विनोद कुमार की शादी पिछले वर्ष दिसंबर में जबरन करा दी गयी थी. बाद में चौकीदार के बयान पर लड़की के भाई सुरेंद्र प्रसाद, […]

पंडारक : इंजीनियर की पकड़ुआ शादी के मामले मेें आरोपित उमेश प्रसाद को पंडारक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को गोपकिता गांव से हुई. खुसरूपुर निवासी इंजीनियर विनोद कुमार की शादी पिछले वर्ष दिसंबर में जबरन करा दी गयी थी.
बाद में चौकीदार के बयान पर लड़की के भाई सुरेंद्र प्रसाद, उमेश प्रसाद व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. आरोप था कि हथियारबंद लोगों ने मिल कर मोकामा बाईपास से इंजीनियर को अगवा कर लिया था. बाद में गोपकिता गांव में उसकी जबरन शादी करा दी गयी थी.
इसका विरोध करने पर इंजीनियर को हथियार के बट से पीटा भी गया था. गौरतलब है कि पीड़ित इंजीनियर ने वधू पक्ष के चंगुल से भाग कर थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लिया था. शादी का वीडियो वायरल होने पर मामला गंभीर हो गया. तब आनन-फानन में चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी थी. तब वधू पक्ष ने दहेज मांगने का आरोप लगाया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी चल रही है.
इस संबंध में थानेदार दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित को दबोचा गया. इस मामले में आरोपित से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें