नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार को आर्थिक पिछड़ेपन और गरीबी से बाहर निकालने के लिए उठाये जाने वाले हर कदम का समर्थन करेगी.राहुल गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को लिखे एक जवाबी पत्र में यह बात कही है. दरअसल, पिछले महीने अनवर ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग से जुड़े राकांपा के प्रयासों में गांधी का समर्थन मांगते हुए पत्र लिखा था.
राहुल गांधी ने अपने जवाबी पत्र में कहा है, बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा हासिल करने के राकांपा के प्रयासों की जानकारी देने वाले आपके पत्र के लिए धन्यवाद. आपके इस प्रयास में मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, बिहार को आर्थिक पिछड़ेपन और गरीबी से बाहर निकालने तथा राज्य को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए उठाए जाने वाले हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी.

