17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 साल से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, सूची 31 मई तक भेजने का दिया आदेश

पटना : पुलिस महकमा पुलिसिंग में व्यापक स्तर पर सुधार करने के लिए एक बड़ी पहल करने जा रहा है. इसके अंतर्गत 10 साल या इससे ज्यादा समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे स्थानों पर किया जायेगा. यानी इनका तबादला एक जोन से दूसरे जोन में कर दिया जायेगा. इसके […]

पटना : पुलिस महकमा पुलिसिंग में व्यापक स्तर पर सुधार करने के लिए एक बड़ी पहल करने जा रहा है. इसके अंतर्गत 10 साल या इससे ज्यादा समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे स्थानों पर किया जायेगा. यानी इनका तबादला एक जोन से दूसरे जोन में कर दिया जायेगा.
इसके तहत इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा और एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों का ही तबादला करने की तैयारी है. फिलहाल पुलिस मुख्यालय की तरफ से एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने इस मामले को लेकर सभी जिलों के एसएसपी या एसपी को पत्र लिखा है. इस पत्र में सभी जिलों से इतने लंबे समय से जमे संबंधित सभी पुलिस कर्मियों का थानावार आंकड़ा 31 मई तक हर हाल में मुख्यालय को सौंपने का आदेश जारी किया गया है.
इस महीने के अंत तक जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मुख्यालय स्तर पर इसकी समीक्षा करने के बाद व्यापक स्तर पर तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार एएसआई से इंस्पेक्टर रैंक तक के पदाधिकारियों का तबादला होने के बाद ही डीएसपी और इससे ऊपर के रैंक के पदाधिकारियों का भी तबादला करने की तैयारी है.
20 हजार का होगा फेर-बदल
पुलिस मुख्यालय के इस आदेश का असर राज्य
स्तर पर व्यापक रूप में होगा. एक अनुमान के मुताबिक पूरे राज्य में 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के फेर-बदल होने की संभावना है. हालांकि, सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इस बात की सटीक जानकारी मिल सकेगी कि कितनी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला होगा.
व्यापक स्तर पर तबादले की तैयारी
इससे पहले पुलिस महकमा में इतने बड़े स्तर पर तबादला तत्कालीन डीजीपी अभ्यानंद के कार्यकाल में वर्ष 2012 में किया गया था. उस दौरान करीब 15 हजार इंस्पेक्टर से लेकर जमादार तक के कर्मियों का तबादला मुख्यालय के स्तर पर किया गया था. इस क्रम में सीएम हाउस, सचिवालय से लेकर अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एक ही जगह पर वर्षों से तैनात सभी पुलिस कर्मियों को बदल दिया गया था.
इस बार फिर से उसी स्तर पर तबादला करने की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य के सभी 1064 थानों से लेकर पुलिस मुख्यालय समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे सभी पुलिसकर्मियों को बदल दिया जायेगा. इस बार इन सभी का तबादला एक जोन से दूसरे जोन में होगा. स्थान के साथ-साथ इनका जोन भी बदल दिया जायेगा.
वर्चस्व समाप्त करने की पहल
पुलिस मुख्यालय के स्तर पर इतने बड़े स्तर पर तबादला करने केपीछे मुख्य मकसद किसी एक स्थान या थाना में वर्षों से जमे पुलिस कर्मियों के वर्चस्व को समाप्त करना है.
हालांकि, जिला स्तर पर पुलिस कप्तान के स्तर पर थानों में काफी फेर-बदल हमेशा होते रहते हैं, लेकिन इससे इनका जिला या जोन नहीं बदल पाता है. ऐसे में एक ही जिले या जोन में कोई पुलिसकर्मी एक थाना से दूसरे थाना तक चक्कर काटते रहते हैं. इससे उस पर बहुत फर्क नहीं पड़ता. जोन या जिला बदलने से इनका थाना स्तर पर तैयार की गयी पूरी सेटिंग बदल जाती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel