कटिहार आजमनगर थाना में दर्ज हत्या के मामले में हत्या के प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित भाई विक्रम सिंह ने गुरुवार को एसपी डॉ गौरव मंगला को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित भाई ने दर्शाया कि उसकी बहन पूजा देवी के उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर डंडखोरा निवासी पीड़ित भाई के लिखित आवेदन पर आजमनगर थाना में थाना कांड संख्या 425/ 25 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया. जिस मामले में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, लेकिन अब तक उस मामले में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया गया है. जबकि आरोपित पक्ष की ओर से कैसे उठाने को लेकर बार-बार धमकी दी जा रही है. घटना को एक माह बीतने को है, लेकिन अब तक मामले में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

