14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी खाता खुलवा आवास सहायक व बिचौलिए ने निकाली राशि

फर्जी खाता खुलवा कर ग्रामीण आवास सहायक व बिचौलिए ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकासी कर गबन कर लिया है.

चिरैया. अनपढ़ महिलाओं का पोस्ट ऑफिस में फर्जी खाता खुलवा कर ग्रामीण आवास सहायक व बिचौलिए ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकासी कर गबन कर लिया है. मामला चिरैया प्रखण्ड अंतर्गत खड़तरी मध्य पंचायत के खड़तरी गांव का है, जिसका खुलासा करते हुए ग्रामवासी नईमुद्दीन अंसारी की पत्नी व पीड़िता नजमा खातून ने मोतिहारी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक आवेदन पत्र दिया है. जिसमें कहा गया है कि सरकार की योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम चयनित हुआ है. आवास के प्रथम किस्त की राशि मेरे भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर होने के बाद ग्रामीण आवास सहायक द्वारा 40 हजार रूपये की मांग की जाने लगी. जिसकी पूर्ति नही करने पर आवास सहायक और बिचौलिया वकील मोहम्मद ने उसे चिरैया बुलाकर आधार कार्ड और अन्य कई कागजात पर अंगूठे का निशान लिया. उसके बाद फिंगर मशीन पर भी अंगुली रखवाया. इन लोगों ने उक्त कागजात के आधार पर पोस्ट ऑफिस में मेरा फर्जी खाता खुलवा लिया. जिसमें वकील मोहम्मद अपने चचेरे भाई मो. आशिक के नाम पर निर्गत मोबाइल नंबर जोड़वा दिया. उसी खाता में आवास की राशि ट्रांसफर कर निकासी कर गबन कर लिया है. यह घटना दर्जनों अनपढ़ महिलाओं के साथ हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया परमहंस भगत के नेतृत्व में पंचायती हुई. जिसमें वकील मोहम्मद ने रूपये लौटाने का आश्वासन दिया था. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel